नीतीश कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, जानिए-आम आदमी को होगा कितना फायदा

कैबिनेट बैठक में पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए राज्य में तीन 5 स्टार होटल का निर्माण कराने पर भी फैसला लिया गया है. इसके लिए पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, सुल्तान पैलेस और बांकीपुर बस स्टैंड को स्वीकृति दी गई है.

कैबिनेट बैठक में पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए राज्य में तीन 5 स्टार होटल का निर्माण कराने पर भी फैसला लिया गया है. इसके लिए पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, सुल्तान पैलेस और बांकीपुर बस स्टैंड को स्वीकृति दी गई है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
nitish kumar

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

आज हुई नीतीश कैबिनेट मीटिंग में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी. बैठक में अन्य कई अहम फैसले किए गए. जिसमें कृषि, उद्योग, पर्यटन, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग, शिक्षा, जल संसाधन विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, पंचायती राज विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.  PDS दुकानों को आधुनिक बनाने की मंजूरी मिल चुकी है. केंद्र सरकार के साथ MOU के लिए स्वीकृति दी गई. अप्रैल 2023 से मार्च 26 तक के लिए MOU होगा.  कैबिनेट की बैठक में पंजायती राज विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में 675 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें लोअर डिविजन क्लर्क के पदों पर 593, अपर डिविजन क्लर्क पर 42, कार्यालय अधीक्षक के पदों पर 9 और प्रधान लिपिक के पदों पर कुल 31 भर्तियां की जाएगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Nitish Cabinet: शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन, बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी नहीं

इन एजेंडों पर लगी मुहर

  • अररिया, अरवल, नवादा, मधुबनी, लखीसराय, वैशाली, कटिहार एवं सीतामढ़ी के लिए खुशखबरी
  • आठों जिलों में 520 बेड के अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू विद्यालय निर्माण के लिए 46,35,28,000 प्रति विद्यालय की दर से कुल 370 करोड़ 82 लाख 24 हजार रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति
  • पंचायती राज विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में लिपिक संवर्ग के पूर्व से सृजित पदों के अलावे 675 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है.

ये भी पढ़ें-नीतीश को ना तेजस्वी से प्यार, ना वो RJD के समर्थक हैं- प्रशांत किशोर

बिहार में बनेंगे 5 स्टार होटल

कैबिनेट बैठक में पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए राज्य में तीन 5 स्टार होटल का निर्माण कराने पर भी फैसला लिया गया है. इसके लिए पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, सुल्तान पैलेस और बांकीपुर बस स्टैंड को स्वीकृति दी गई है.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: भागलपुर दौरे पर रविशंकर प्रसाद, बोले-विपक्ष में सभी देख रहे पीएम बनने का सपना

 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar nitish cabinet Tejashvi Yadav
      
Advertisment