नीतीश को ना तेजस्वी से प्यार, ना वो RJD के समर्थक हैं- प्रशांत किशोर

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश की राजनीतिक महात्वाकांक्षा की पोल खोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार को पता था कि 2024 में लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद भाजपा सबसे पहले उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाती.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
prashant kishor

प्रशांत किशोर( Photo Credit : फाइल फोटो)

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की राजनीतिक महात्वाकांक्षा की पोल खोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार को पता था कि 2024 में लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद भाजपा सबसे पहले उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाती और कहती कि अब हमारा मुख्यमंत्री होगा. भाजपा की मजबूरी लोकसभा के चुनाव तक है. लोकसभा में भाजपा एक बार जीतकर आ जाती तो उनकी सरकार दिल्ली में बन जाती, फिर उनको बिहार के मुख्यमंत्री के पद से हटा देती. नीतीश कुमार ने अनुमान लगाने के बाद बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन की व्यवस्था बना ली ताकि 2025 तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहें. नीतीश कुमार ने कहा कि अगला चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है, वो ऐसा क्यों बोल रहे हैं. नीतीश कुमार बिना सोचे-समझे कुछ नहीं बोलते. नीतीश कुमार को ना तेजस्वी से प्यार है, ना कभी वो RJD के समर्थित हो सकते हैं, अपने पूरे जीवन में.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Nitish Cabinet: शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन, बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी नहीं

भाजपा सबसे पहले नीतीश को सीएम पद से हटाती- प्रशांत किशोर

बिहार की वर्तमान व्यवस्था के हिसाब से आगामी चुनाव नहीं होंगे. आगामी दोनों चुनाव कब होंगे ये नहीं पता, लेकिन बिहार में जो आज की व्यवस्था है उस तर्ज पर नहीं होगा. कौन नेता या दल किधर भागेगा, ये कोई नहीं जानता है. आज जो व्यवस्था है, जिसमें 7 दल एक हो रहे हैं. अगले चुनाव से पहले आप देखेंगे, इसमें बड़ा परिवर्तन आएगा. इसकी झलक आपको दिख भी रही होगी. महागठबंधन को 2015 में हमने बनवाया है तो मैं जानता हूं कि इसको बनाने में क्या समस्या है और इसे चलाने में क्या परेशानी आती है कितना समय और प्रयास करना पड़ता है. 

नीतीश को ना तेजस्वी से प्यार है और ना वो RJD के समर्थक हैं

2015 में तीन दलों का जो महागठबंधन था उसे मैंने ही बनवाया था. आज 7 दलों का महागठबंधन है. प्रशांत किशोर ने कहा कि 2015 में जो महागठबंधन बना था उसमें लालू और नीतीश कुमार कितने बार मिले थे? नीतीश कुमार ने महागठबंधन क्यों बनवाया इसको समझने की जरूरत है? मुझे दिल्ली में मिले थे जहां उन्होंने मुझे खुद महागठबंधन बनाने और उसमें शामिल होने को कहा था.

HIGHLIGHTS

  • प्रशांत किशोर का बड़ा बयान
  • भाजपा नीतीश को सीएम पद से हटाती
  • नीतीश को तेजस्वी से नहीं है प्यार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics hindi news update CM Nitish Kumar prashant kishor bihar latest news 2024 election
      
Advertisment