/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/27/ishthar-35.jpg)
पुलिस ने पेश होने के लिए इश्तहार चिपकाया( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
कटिहार के हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत मुजफ्फरटोला निवासी प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पीएफआई नेता महबूब आलम नदवी पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आज हसनगंज थाने की पुलिस ने प्राधिकार से प्रकाशित अधिसूचना महबूब आलम नदवी के घर और रिहाब फाउंडेशन पर इश्तहार चिपकाया. इश्तहार चिपकाने वाली टीम में हसनगंज थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल, एएसआई ओम प्रकाश मिश्रा व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. बता दें कि, पीएफआई नेता महबूब आलम नदवी काफी समय से फरार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-मोतिहारी: युवक को बांधकर बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो
पुलिस के मुताबिक, महबूब आलम नदवी पीएफआई से जुड़े सक्रिय नेता है. रिहाब फाउंडेशन के तहत चल रहे सेंटर पर भी पुलिस ने अधिसूचना चिपकाया है. रिहाब फाउंडेशन के तहत सेंटर चल रहे हैं. सभी सेंटरों को बंद करने का निर्देश है. ये इश्तहार उन्हें पुलिस के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए चिपकाया गया है. इश्तहार चिपकाने की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
#Katihar: PFI नेता महबूब आलम नदवी पर शिकंजा, पुलिस ने नदवी के घर पर चिपकाया इश्तहार, रिहाब फाउंडेशन के सेंटर पर भी चिपकाया नोटिस, पुलिस के सामने पेश होने के लिए चिपकाया इश्तहार, PFI का सक्रिय नेता है महबूब आलम नदवी.@bihar_police#BiharNews#NewsStateBiharJharkhand
— News State Bihar Jharkhand (@NewsStateBihar) November 27, 2022
PFI और सहयोगी संगठनों को किया जा चुका है बैन
बता दें कि केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को 5 साल के लिए बैन कर दिया है. सिर्फ पीएफआई को ही नहीं बल्कि उसके कई सहयोगी संगठनों को भी बैन किया गया है. जिन सहयोगी संगठनों पर बैन लगाया गया है उनमें रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वीमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल के नाम शामिल हैं.
रिपोर्ट: नीरज झा
HIGHLIGHTS
. PFI नेता महबूब आलम नदवी पर कसा शिकंजा
. पुलिस ने पूछताछ के लिए घर पर चिपकाया नोटिस
. काफी समय से फरार चल रहा है नदवी
Source : News State Bihar Jharkhand