मोतिहारी में एक युवक को तालिबानी सजा दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो लगभग 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक की लोग बांधकर डंडों से पिटाई कर रहे हैं और वह जोर-जोर से छोड़ देने के लिए गुहार लगा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे युवक के पिटाई का वीडियो पताही थाना क्षेत्र के बड़का बलुआ गांव का है. दरअसल, बीते 10 नवंबर को थ्रेसर के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. ट्रैक्टर और थ्रेसर गोपाल सिंह का था, जिस कारण मृत बच्चे के परिजनों ने गोपाल की बेरहमी से रस्सियों से बांधकर पहले तो पिटाई की और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया था. गोपाल के पिता देवकी सिंह को भी चोटें आई थीं. गोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें-मधुबनी के DM को CM नीतीश ने किया सम्मानित, अब उठ रहे सवाल
मृतक बच्चे के परिजन जब गोपाल की पिटाई कर रहे थे तो किसी ने घटना का वीडियो बना लिया था और अब वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, युवक की पिटाई का वायरल हो रहे वीडियो के बारे में थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने कहा है कि पहले उनके संज्ञान में वीडियो नहीं था और अब वीडियो सामने आया है. मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्टर: रंजीत कुमार
HIGHLIGHTS
. 15 दिन पुराना है वीडियो
. पुलिस कर रही मामले की जांच
Source : News State Bihar Jharkhand