logo-image

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, 4 जनवरी से खुलेंगे सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान

नीतीश सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान 4 जनवरी (Bihar School Reopening Date 2021) से खुलेंगे. सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि सभी स्कूलों के सीनियर सेक्शन खुलेंगे.

Updated on: 18 Dec 2020, 06:39 PM

नई दिल्ली :

नीतीश सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान 4 जनवरी (Bihar School Reopening Date 2021) से खुलेंगे. सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि सभी स्कूलों के सीनियर सेक्शन खुलेंगे.

पहले 9वीं से 12 वीं कक्षा खोली जायेंगी. इसके साथ ही कॉलेज फाइनल इयर के छात्रों के लिए खोले जाएंगे. इसके साथ ही सभी हॉस्टल को भी खोलने को कहा गया है. बच्चों को आधे-आधे की संख्या में बुलाया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें:हाथरस मामले में आरोपियों पर चार्जशीट दर्ज हुई, प्रियंका ने कहा- सत्यमेव जयते

पहले सीनियर सेक्शन के स्कूल खुलेंगे फिर 15 दिनों की समीक्षा के बाद जूनियर क्लास के स्कूलों को खोला जाएगा. 18 जनवरी से बाकी कक्षाओं के लिए स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे. 

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि स्कूल की जवाबदेही होगी की सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराए और मास्क अनिवार्य हो. वहीं सरकारी स्कूलों में 2 मास्क मुफ्त में दी जाएगी. 

और पढ़ें:रविंद्र नाथ टैगोर के ऊपर अमित शाह की तस्वीर, TMC नेता ने पोस्ट शेयर कर कही ये बड़ी बात

उन्होंने आगे काह कि 4 जनवरी से स्कूल खुलते एक हफ्ते बाद समीक्षा होगी. हर हफ्ते सरकार समीक्षा करेगी की स्कूल में बच्चे कैसे रह रहे हैं.