भगवान शंकर का प्रिय महीना सावन चल रहा है और हर तरफ श्रद्धालु कांवर के साथ नजर आ रहे हैं. इसी पवित्र महीने में मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक युवक का गाना आया है, जो सबको काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर के युवा आज के मॉडर्न म्यूजिक में बड़ा नाम कमा रहे हैं. इसी बीच यहां के रहने वाले शिवम चौधरी का गाना 'मेरे शिवा' रिलीज होते ही यूट्यूब पर करीब चार लाख लोगों ने इसे देखा. इस गाने को सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसको लेकर शिवम चौधरी बताते हैं कि, ''यह गाना उन्होंने भगवान शंकर को समर्पित करके गाया है. इस गाने को ''श्रावणी मेला'' में पूजा पंडालों से लेकर सेवा दलों द्वारा खूब बजाया जा रहा है. इस गाने का मकसद सिर्फ बाबा के महीने में आने वाले भक्तों के लिए था.''
यह भी पढ़ें: पटना: यहां मिलता है गंगोत्री का गंगाजल, भारतीय डाक विभाग दे रहा शिवभक्तों को खास सुविधा; जानें
इसके साथ ही शिवम आगे बताते हैं कि, ''उनके पिता भी महादेव के बहुत बड़े भक्त हैं. इसलिए उन्होंने उनका नाम शिव के नाम पर रखा था. साथ ही यूट्यूब पर रिलीज हुए अपने गाने की सफलता का श्रेय शिवम मुजफ्फरपुर के लोगों को देना चाहते हैं. आगे उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर ने उन्हें बहुत प्यार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ने बताया कि, आज के म्यूजिक में मॉर्डन रैप की बड़ी भूमिका है, ऐसे में नए युग के युवाओं को भगवान और धर्म से जुड़ने के लिए रैप और रॉक संगीत का सहारा लेना होगा और शिवम भी वही काम कर रहे हैं, ताकि वह आधुनिक संगीत के जरिए युवाओं को आज के संगीत से जोड़ सकें.''
बाबा महादेव के भक्त हैं शिवम
आपको बता दें कि शिवम इससे पहले भी इलेक्ट्रोपॉप गीत गाकर फेमस हो चुके हैं. इसको लेकर वो बताते हैं कि, ''म्यूजिक इंडस्ट्री में उन्हें “दी शिवा” नाम से जाना जाता है. दी शिवा नाम से शिवम चौधरी के कई गाने फेमस हैं.'' आगे शिवम ने बताया कि, ''उनके गीतों में बाबा महादेव का अहम स्थान है. इसलिए वह आगे भी महादेव के गीत गाते रहेंगे. गाने के साथ-साथ शिवम महादेव की आराधना भी करते हैं.'' शिवम कहते हैं कि, ''उनके गाने लोगों को भगवान की भक्ति में डुबो देते हैं, इसलिए उन्हें अपना काम बहुत पसंद है.''
HIGHLIGHTS
- सावन में 'मेरे शिवा' गाने ने मचाया धमाल
- हर तरफ बच रहा यही गाना
- अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके वीडियो
Source : News State Bihar Jharkhand