क्या वाकई प्यार की आड़ में चल रहा है जिहाद का खेल?( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
जून 2022 तक बिहार में बिहार में बीजेपी और जेडीयू के एनडीए गठबंधन की सरकार थी, लेकिन सरकार के अंदर सब कुछ ठीक ठाक नज़र नहीं आ रहा था. बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच बयानबाजी एक दूसरे के खिलाफ जारी थी. तब बीजेपी कोटे से मंत्री जनक राम के दो पत्रों ने बिहार में लव जिहाद का सियासी बम फोड़ा था और निशाने पर खुद तत्कालीन एनडीए सरकार ही थी. जनक राम ने गोपालगंज और जमुई में महादलित लड़कियों के जबरन अपहरण कर धर्म परिवर्तन का मामला बताते हुए दोनो जिलों के डीएम और एसपी को चिट्ठी लिखी और इन घटनाओं की जांच कर दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की.
अब इन घटनाओं की कितनी जांच हुई इसका तो पता नहीं, लेकिन दो महीने में बीजेपी सत्ता से जरूर बाहर हो गई और महागठबंधन की सरकार बनी. महागठबंधन की सरकार बनी तो मुद्दा नौकरी और रोजगार का गूंजने लगा. लेकिन बीजेपी अभी भी लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर अड़ी है और ज़ोर शोर से इस मुद्दे को उठा रही है. हाल के दिनों में इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी का आरोप लगाकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बार-बार बिहार सरकार से लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या लव जिहाद की तादाद बिहार में बढ़ रही है? क्या लव जिहाद बीजेपी का सियासी एजेंडा भर है? या बिहार में तेजी से फैलती एक गहरी साज़िश? आखिर इस तरह के मामलों में पुलिस क्या एक्शन लेती है? और क्या लव जिहाद पर सियासी फसाद भर है? या फिर कुछ और?
इन्हीं मुद्दों पर 'सवाल आज का' शो में डिबेट हुआ. डिबेट में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, आरजेडी प्रवक्ता विजय प्रकाश, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज, मुस्लिम स्कॉलर फाजिल अहमद ने पक्ष रखे. डिबेट के दौरान शो के होस्ट सुमित झा ने जिम्मेदारों से तीखे सवाल पीछे.
'सवाल आज' का में आज के मुख्य सवाल थे क्या 'लव जिहाद' सुनियोजित साजिश का हिस्सा है? क्या वाकई प्यार की आड़ में जिहाद का खेल चल रहा है? क्या आतंकवाद का नया रूप है 'लव जिहाद'? 'लव जिहाद' के पीछे हाथ किसका है? क्या कानून आयेगा और लव जिहाद जायेगा? जब BJP सरकार में थी तब 'लव जिहाद' कानून क्यों नहीं बनाया?
बिहार-झारखंड में लव जिहाद के मामलों पर एक नजर
पूर्णिया: बनमखी में फराज ने भगाई हिंदू लड़की कटिहार: तौकिर ने राज बनकर की हिंदू लड़की से शादी बेगूसराय: मोहम्मद आफताब ने हिंदू लड़की के साथ किया यौन शोषण मुजफ्फरपुर: दीपक बनकर उमर ने किया हिंदू महिला से यौन शोषण बेगूसराय: मो. आमिर नाबालिग छात्रा को भगा ले गया लोहरदगा: साजन उरांव बनकर नाम रब्बानी अंसारी ने किया हिंदू नाबालिग से यौन शोषण गढ़वा: आफताब अंसारी ने पुष्पेंद्र सिंह बनकर यूपी के हिंदू लड़की से की शादी खूंटी: फखरुद्दीन नाम के आरोपी ने किया नाबालिग से यौन शोषण दुमका: अरमान अंसारी पर आदिवासी लड़की से यौन शोषण के बाद मर्डर दुमका: यौन शोषण के बाद नाबालिग हिंदू का मर्डर कर पेड़ से लटकाया लोहरदगा: रब्बानी अंसारी पर हिंदू नाबालिग से यौन शोषण के बाद मर्डर की कोशिश का आरोप देवघर: राजा नाम रखकर इक्लास अंसारी ने हिंदू लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए दवाब डाला सिमडेगा: नईम मियां ने हिंदू लड़की को फंसाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी
किन-किन राज्यों में है लव जिहाद पर कानून?
यूपी में लव जिहाद पर कानून है ‘धर्म परिवर्तन के लिए इच्छा संबंधी घोषणापत्र’ देना जरूरी जिला मजिस्ट्रेट के सामने 60 दिन पहले घोषणापत्र देना होगा जांच के बाद ही यह धर्म परिवर्तन और शादी मान्य और वैधानिक होगी दोषी पाए जाने पर गैर जमानती धाराओं में 10 साल की कड़ी सज़ा एमपी में भी यूपी की तर्ज पर लव जिहाद पर कानून है हिमाचल प्रदेश में भी लव जिहाद पर कानून है हिमाचल में घोषणापत्र देने की अवधि 30 दिन की रखी गई है दोषी पाए जाने पर एक से 5 साल तक की सज़ा