मुद्दा आपका : क्या सरकार तक 'हवन प्रदर्शन' पहुंचाएगा CTET और BTET अभ्यर्थियों की आवाज?
27 दिन.. 27 तरीके.. और हर तरीह के हथकंडे शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा अपनी आवाज सूबे की सरकार तक पहुंचाने के अपनाए जा चुके हैं लेकिन सारे प्रयास अबतक बेकार हो चुके हैं.
CTET और BTET अभ्यर्थियों की आवाज कब सुनेगी सरकार?( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
27 दिन.. 27 तरीके.. और हर तरीह के हथकंडे शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा अपनी आवाज सूबे की सरकार तक पहुंचाने के अपनाए जा चुके हैं लेकिन सारे प्रयास अबतक बेकार हो चुके हैं. बीते 27 दिनों से दिन-रात सड़क की धूल फांकते शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों के पूरा होने की राह देख रहे हैं. सर्दी की रात में ठंड से जूझ रहे हैं ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके और उनकी बात सत्ता में बैठे जिम्मेदारों तक पहुंच सके. पिछले 27 दिनों से शिक्षक अभ्यर्थी गर्दनी बाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई भी सरकार का नुमाइंदा अभी तक इनसे बात-चीत के लिए भी नहीं पहुंचा है. CTET और BTET पास अभ्यर्थी हर नई सुबह के साथ उम्मीद का दामन थाम कर सरकारी घोषणा का इंतजार करते हैं लेकिन शाम होते-होते उनके उम्मीदों की किरण धुंधली पड़ जाती है. अब राजनीतिक गलियारों तक अपनी आवाज की गूंज पहुंचाने के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन के क्रम में हवन का सहारा लिया है. इस उम्मीद में कि शायद हवन के जरिए उनका कल्याण हो और हवनकुंड में डाली गई आहुति की आंच सरकार तक पहुंचे और शिक्षक अभ्यर्थियों का बेड़ा. CTET और BTET अभ्यर्थियों की समस्या पर आज का 'मुद्दा आपका' शो में बहस हुई. शो में बीजेपी प्रवक्ता मनीष पांडे, जेडीयू के प्रदेश सचिव चंदन कुमार यादव, शिक्षक अभ्यर्थियों की तरफ से नीतेश पांडे ने हिस्सा लिया और अपना-अपना पक्ष रखा. डिबेट के दौरान शो के होस्ट संजय यादव ने जिम्मेदारों से तीखे और कड़वे सवाल पूछे.