logo-image

सवाल आज का: आखिर 'जहरीले जाम' पर क्यों नाच रहा है महागठबंधन?

बिहार में ज़हरीली शराब से मौत का आंकड़ा एक तरफ लगातार बढ़ रहा है औऱ दूसरी तरफ आंकड़ों को लेकर सत्ता से लेकर विपक्ष तक आपस में उलझा हुआ है.

Updated on: 20 Dec 2022, 08:14 PM

highlights

  • शराबबंदी पर महागठबंधन में रार क्यों है?
  • शराबबंदी पर महागठबंधन नेताओं की अलग-अलग राय क्यों है?
  • शराबबंदी पर आरजेडी नेता सरकार पर हमलावर क्यों है?

Patna:

बिहार में ज़हरीली शराब से मौत का आंकड़ा एक तरफ लगातार बढ़ रहा है औऱ दूसरी तरफ आंकड़ों को लेकर सत्ता से लेकर विपक्ष तक आपस में उलझा हुआ है. हालांकि, सीएम नीतीश से लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तक बीजेपी पर हमलावर हैं, लेकिन शराबबंदी और जहरीली शराब से मौत पर अब सरकार अपनों के ही निशाने पर है. एक तरफ तेजस्वी सरकार का बचाव करने में लगे हैं, तो उनकी ही पार्टी के नेता सरकार पर तीखे सवाल खड़ा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-छपरा शराब कांड: 70 से ज्यादा लोगों की मौत, जनता के सवालों का कौन देगा जवाब?

आरजेडी नेता रणधीर सिंह से लेकर सुधाकर सिंह तक. वहीं सहयोगी पार्टी हम के नेता मांझी और CPIM शराबकांड के पीड़ितों के लिए मुआवज़े की मांग में बीजेपी के साथ सुर में सुर मिला रही हैं. तो सवाल है कि क्या शराबबंदी और जहरीली शराबकांड पर जेडीयू अलग थलग पड़ गया है. बीजेपी पर वार लेकिन अपनों के वार पर खामोश क्यों? आखिर जहरीले जाम पर क्यों नाच रहा है महागठबंधन?

आज 'सवाल आप का' कार्यक्रम में  अंजुम आरा (JDU प्रवक्ता ), चितरंजन गगन (RJD प्रवक्ता), डॉ. रामसागर सिंह (BJP प्रवक्ता) शामिल हुए. डिबेट के दौरान कार्यक्रम के होस्ट सुमित झां ने सभी से तीखे सवाल पूछे. आज डिबेट का सवाल है

  • शराबबंदी पर नीतीश अडिग तो महागठबंधन में रार क्यों है?
  • शराबबंदी पर महागठबंधन के नेताओं की अलग-अलग राय क्यों है?
  • शराबबंदी पर आरजेडी नेता सरकार पर हमलावर क्यों है?
  • बीजेपी पर तेजस्वी के वार लेकिन अपनों के वार पर तेजस्वी खामोश क्यों?
  • आंकड़ों में उलझाकर पीड़ितों के दर्द को दबाने की कोशिश तो नहीं हो रही है?

छपरा शराबकांड पर उलझा महागठबंधन!

  • शराब से मौत पर सीएम नीतीश कह रहे कि पियोगे तो मरोगे
  • शराबबंदी खत्म करने की मांग को लेकर तेजस्वी दे रहे BJP को चैलेंज
  • हम प्रमुख जीतनराम मांझी कर रहे मुआवजे की मांग
  • मद्य निषेध मंत्री सुनील सिंह ने कहा कि छपरा में जहरीले शराब से 38 मौत हुई है
  • RJD के पूर्व विधायक रणधीर सिंह का दावा है कि छपरा में 100 से ज्यादा मौत जहरीले शराब से हुई है
  • सुधाकर सिंह कह रहे हैं कि.. सरकार ने हजारों गरीब को मरने के लिए छोड़ दिया है...
  • मंत्री समीर महासेठ कह रहे हैं कि.. खेलकूद से पावर बढ़ाओ तो जहरीली शराब बर्दाश्त कर लोगे
  • माले का भी शराबबंदी पर सरकार से सवाल