भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी की मांग-'सतुआ ग्लोबल डिश हो सकेला, सरकार ढंग से प्रमोट करे तो'

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने सरकार से मांग की है कि सरकार सतुआ यानि सत्तू को ढंग से प्रमोट करे तो सत्तू ग्लोबल डिश हो सकता है.

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने सरकार से मांग की है कि सरकार सतुआ यानि सत्तू को ढंग से प्रमोट करे तो सत्तू ग्लोबल डिश हो सकता है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
khesari

खेसारी लाल यादव( Photo Credit : फाइल फोटो)

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने सरकार से मांग की है कि सरकार सतुआ यानि सत्तू को ढंग से प्रमोट करे तो सत्तू ग्लोबल डिश हो सकता है. दरअसल, आज बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में सतुआन पर्व भी मनाया जा रहा है. सतुयान यानि सत्तू लोग खाते हैं और दूसरों को खिलाते भी हैं. इस मौके पर खेसारी लाल यादव सरकार से सत्तू को प्रमोट करने की मांग की है. खेसारी लाल यादव ने ट्वीट कर कहा, 'सतुआ ग्लोबल डिश हो सकेला, सरकार ढंग से प्रमोट करे तो. सतुआन के शुभकामना. खूब खाई और दूसरा के खिलाई.'

Advertisment

ये भी पढ़ें-Corona Cases in Bihar: राज्य में फिर बरपा कोरोना का कहर, 50 से ज्यादा नए मामले दर्ज; पटना में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज

सतुआन त्यौहार के बारे में

पुराणों के मुताबिक, सूर्य मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करता है, उस दिन को विशेष रूप से मेष संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. वहीं, उत्तर भारत में इसे सत्तू संक्रांति या सतुआ संक्रांति या सतुआन त्यौहार के रूप में जाना जाता है. इस बार सतुआन त्योहार 14 अप्रेल 2023 यानि आज है. सतुआन के अवसर पर लोग सत्तू को उनके अपने-अपने ईष्ट देवता को चढ़ाते हैं और फिर उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. सतुआन त्यौहार मुख्य रूप से बिहार, यूपी, झारखंड और एमपी में मनाया जाता है. बिहार के मिथिलांचल वाले हिस्से में सतुआन को जुड़शीतल पर्व के नाम से भी जाना जाता है और मिथिला में इसे नए साल की शुरुआत माना जाता है. वहीं, बिहार के अंग क्षेत्र में सतुआना से एक दिन पहले ‘टटका बासी’ का उत्सव मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update Today: गर्मी ने गया में 33 तो पटना में 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, अभी और चढ़ेगा पारा; हीट-वेव का अलर्ट जारी

HIGHLIGHTS

  • भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की मांग
  • सत्तू को प्रमोट करे सरकार

Source : News State Bihar Jharkhand

Khesari lal yadav Satuan Festival
Advertisment