जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक महिला ने अपने ससुर पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने कैरा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी को अबतक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. अब पीड़ित महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी ससुर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पीड़ित महिला मजबूर होकर अपने पिता के घर पर रह रही है. उसे उसके ससुर ससुराल में नहीं रहने दे रहे हैं. आरोप ये भी है कि पीड़ित महिला के साथ ससुर द्वारा रेप करने के दौरान उसकी सास भी अपने पति का साथ देती थी.
FIR दर्ज, आरोपी पर पुलिस मेहरबान
खैरा थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला के मुताबिक, 18 मार्च को उसके ससुर उमा शंकर पांडेय द्वारा उसके साथ रेप किया गया था और इसमें उसकी सास ने उसके ससुर का साथ दिया था. मामले में पीड़िता की तहरीर पर खैरा थाने मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जा रहा. मजबूर होकर पीड़िता को अपने पिता (मायके) के यहां रहना पड़ रहा है. पीड़िता ने एसपी को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके पूरे परिवार को केस वापस ना लेने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी गई है. एसपी के आदेश के बाद खैरा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
पति ने कर ली दूसरी शादी
एसपी के जनता दरबार में खैरा थाना क्षेत्र के नीम नवादा गांव की निवासी आसियाना खातून आई थीं. उन्होंने बताया कि उसकी शादी हसमत अली के साथ हुई थी. उसे एक बेटा और दो बेटी है. दो बेटियों के होने से पति व उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. दूसरी शादी पति ने कर ली है और उसे व उसके बच्चों को मारपीटकर घर से बाहर भगा दिया है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति की दूसरी शादी कराने में उसके ससुरालीजनों का भी पूरा हाथ है. पीड़िता ने रेप करने के आरोपी ससुर व अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
HIGHLIGHTS
- महिला के साथ ससुर ने किया रेप
- पति कर चुका है दूसरी शादी
- FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही आरोपी को गिरफ्तार
- खैरा थाना क्षेत्र का मामला, पीड़िता ने SP से लगाई गुहार
Source : News State Bihar Jharkhand