/newsnation/media/media_files/2025/01/29/k6l0sr2xC6FbTfC9hlUU.jpg)
sasaram dead body found Photograph: (social)
Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक भूसे के ढेर से 7 साल के मासूम का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक 26 जनवरी से लापता था. बच्चे की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है. पूरा मामला जिले के करगहर थाना क्षेत्र के बभनी गांव का है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घर के पास स्थित एक दो मंजिला मकान में रखे गए भूसे के अंदर हिमांशु शव बरामद हुआ. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रोहतास पुलिस के अलावा आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंच गई. रोहतास एसपी रौशन कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए.
भूसे में मिला था शव
परिवार के मुताबिक, हिमांशु 26 जनवरी की दोपहर अचानक लापता हो गया था. पहले लोग इसे साधारण गुमशुदगी का मामला मान रहे थे, लेकिन आज जब घर के बगल से दुर्गंध आने लगी, तो खोजबीन के दौरान भूसे के ढेर से हिमांशु का शव मिला. फिलहाल, गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना पर रोहतास एसपी का कहना है कि जांच में कई अहम सुराग मिले हैं, लेकिन अभी इस पर खुलासा नहीं किया जा सकता. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मकान में रह रही एक महिला को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है. इस घटना से पूरे इलाके में डर और गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:MP News: महाकुंभ की भगदड़ का मध्य प्रदेश तक असर, MP-UP बॉर्डर पर सख्ती, CM मोहन यादव ने की ये अपील
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us