/newsnation/media/media_files/2025/10/11/saran-minor-girls-drowned-2025-10-11-23-03-38.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Saran Accident: बिहार के सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के अकिलपुर पंचायत के रामदास चक बिंदटोलिया गांव में शनिवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया. गंगा नदी में नहाने गई चार मासूम बच्चियां डूब गईं, जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मृत बच्चियों की पहचान भुलेटन महतो की पुत्रियां 11 वर्षीय गुंजन कुमारी, 9 वर्षीय सपना कुमारी और 7 वर्षीय तुरनी कुमारी के रूप में हुई है. चौथी बच्ची लखमुनि कुमारी (पिता रामनाथ महतो) गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज पतलापुर बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.
नहाने के दौरान डूब गईं मासूमें
ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार दोपहर चारों बच्चियां घर से गंगा नदी में स्नान करने गई थीं. नहाते समय वे नदी के गहरे हिस्से में चली गईं और डूबने लगीं. आस-पास मौजूद लोगों ने जब शोर सुना तो बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक तीन बच्चियों की जान जा चुकी थी. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव नदी से बाहर निकाले गए.
गांव में पसरा मातम
इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. मृत बच्चियों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे इलाके में शोक का माहौल है.
प्रशासन मौके पर पहुंचा
आस-पास मौजूद लोगों ने जब शोर सुना तो बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक तीन बच्चियों की जान जा चुकी थी. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव नदी से बाहर निकाले गए.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Flood: सवाई माधोपुर में भारी बारिश का कहर, डूबने से 3 की मौत, पटरियों पर जल जमाव
ग्रामीणों ने उठाई सुरक्षा की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से गंगा तट पर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि नहाने के लिए आने वाले ग्रामीणों, खासकर बच्चों की सुरक्षा के लिए चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा बाड़ लगाई जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसे की ये है वजह, वाहन रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा
यह भी पढ़ें: बिहार में करमा पर्व की खुशी मातम में बदली, डूबने से सात लोगों की मौत