Bihar: सारण में दर्दनाक हादसा, गंगा में नहाने गईं चार बच्चियां डूबीं; 3 की मौत

Saran News: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Saran News: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Saran minor girls drowned

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Saran Accident: बिहार के सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के अकिलपुर पंचायत के रामदास चक बिंदटोलिया गांव में शनिवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया. गंगा नदी में नहाने गई चार मासूम बच्चियां डूब गईं, जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisment

मृत बच्चियों की पहचान भुलेटन महतो की पुत्रियां 11 वर्षीय गुंजन कुमारी, 9 वर्षीय सपना कुमारी और 7 वर्षीय तुरनी कुमारी के रूप में हुई है. चौथी बच्ची लखमुनि कुमारी (पिता रामनाथ महतो) गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज पतलापुर बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.

नहाने के दौरान डूब गईं मासूमें

ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार दोपहर चारों बच्चियां घर से गंगा नदी में स्नान करने गई थीं. नहाते समय वे नदी के गहरे हिस्से में चली गईं और डूबने लगीं. आस-पास मौजूद लोगों ने जब शोर सुना तो बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक तीन बच्चियों की जान जा चुकी थी. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव नदी से बाहर निकाले गए.

गांव में पसरा मातम

इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. मृत बच्चियों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे इलाके में शोक का माहौल है.

प्रशासन मौके पर पहुंचा

आस-पास मौजूद लोगों ने जब शोर सुना तो बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक तीन बच्चियों की जान जा चुकी थी. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव नदी से बाहर निकाले गए.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Flood: सवाई माधोपुर में भारी बारिश का कहर, डूबने से 3 की मौत, पटरियों पर जल जमाव

ग्रामीणों ने उठाई सुरक्षा की मांग

घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से गंगा तट पर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि नहाने के लिए आने वाले ग्रामीणों, खासकर बच्चों की सुरक्षा के लिए चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा बाड़ लगाई जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसे की ये है वजह, वाहन रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा

यह भी पढ़ें: बिहार में करमा पर्व की खुशी मातम में बदली, डूबने से सात लोगों की मौत

Saran accident News Saran Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment