संतोष सुमन का बड़ा बयान, कहा- सौदेबाजों ने मिल कर बनाया INDIA गठबंधन

INDIA गठबंधन का नाम बदल कर भारत कर दिया गया है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी अब तेज हो गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
santosh suman

संतोष सुमन का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

INDIA गठबंधन का नाम बदल कर भारत कर दिया गया है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी अब तेज हो गई है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन ने एक बार फिर INDIA गठबंधन को सौदेबाजों का गठबंधन बताया है. दरअसल, संतोष मांझी आज पार्टी की ओर से आयोजित जन चेतना कार्यक्रम में शामिल होने सुपौल पहुंचे थे. जहां वह सुपौल के राघोपुर और पिपरा प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विशेष तौर पर गरीब और दलितों को शिक्षित और जागृत होने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बिना उचित शिक्षा के लोगों में जागृति संभव नहीं है और जब तक लोग जागृत नहीं होंगे, अपने अधिकारों को भी नहीं जान पाएंगे और अधिकारों से वंचित रहना पड़ेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ललन सिंह ने पटना आते ही दिया बड़ा बयान, कहा - India शब्द से घबराई बीजेपी

सौदेबाजों ने मिल कर बनाया है INDIA गठबंधन

वहीं, मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन में 26 दल शामिल हुए हैं और सभी सौदेबाज हैं. जब तक कहीं भी कुर्सी के लिए सौदेबाजी होगी, देश का भला नहीं होगा. केवल नाम रख लेने से कोई भारत नहीं हो जाता है. इनके पास देश के विकास का कोई विजन नहीं है. इस गठबंधन में शामिल सभी दल के नेता केवल पीएम की कुर्सी पाने की रेस में हैं.

नाम रख लेने से कोई भारत नहीं हो जाता

वहीं, इंडिया को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अब बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि BJP अब India शब्द से ही घबरा रही है. उनकी घबराहट साफ दिख रही है. बीजेपी इतिहास बदलना चाहती है. जिसकी कोशिश में लगी हुई है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. अपने देश के इतिहास के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने देंगे.

HIGHLIGHTS

  • संतोष कुमार सुमन का बड़ा बयान
  • सौदेबाजों ने मिल कर बनाया है INDIA गठबंधन
  • नाम रख लेने से कोई भारत नहीं हो जाता

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics INDIA Alliance bihar latest news supaul news Santosh Suman
      
Advertisment