Bihar Politics: ललन सिंह ने पटना आते ही दिया बड़ा बयान, कहा - India शब्द से घबराई बीजेपी

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अब बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि BJP अब India शब्द से ही घबरा रही है. उनकी घबराहट साफ दिख रही है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
lalansingh

ललन सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो )

लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. जहां एक तरफ विपक्ष का ये कहना है कि इस बार बीजेपी का जीतना बहुत ही मुश्किल है. वहीं, बीजेपी भी लगातार हमलावर है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अब बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि BJP अब India शब्द से ही घबरा रही है. उनकी घबराहट साफ दिख रही है. बीजेपी इतिहास बदलना चाहती है. जिसकी कोशिश में लगी हुई है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. अपने देश के इतिहास के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने देंगे.  

Advertisment

ललन सिंह ने कह दी ये बड़ी बात 

दरअसल ललन सिंह आज पटना पहुंचे हैं. पटना आते ही एयरपोर्ट पर ही उन्होंने बयान देते हुए कहा कि ये लोग घबराए हुए हैं. India शब्द से इन लोगों की घबराहट साफ दिख रही है. यह लोग साफ हताश नजर आ रहे हैं. इसलिए नाम बदलेंगे और नाम बदलने से क्या होगा इस देश की जनता में उनके खिलाफ अविश्वास है. उसको कहां से मिटाएंगे, ड्रामा जितना करना हो करते रहे. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, सरकार 10 लाख रुपए तक की देगी लोन

'इतिहास बदलने की कर रहे कोशिश' 

ललन सिंह ने कहा कि ये लोग इतिहास बदलने में लगे हुए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये किसी जहाज में भी चढ़ेंगे तो वहां भी बिजली पानी मोदी जी देंगे.  यह लोग अपने नाम इतिहास करना चाहते हैं. ये चाहते हैं कि देश का इतिहास बापू के नाम से हटा कर नरेंद्र मोदी जी के नाम से कर दिया जाए. वहीं, स्पेशल सेशन को लेकर ललन सिंह ने कहा पहले एजेंडा तो बताएं ऐसा कहीं आज तक हुआ है कि सेशन बुला लिया गया हो और उसमें क्या बहस करने वाले हैं. यह किसी को पता ही नहीं है. ये लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं. लोकतंत्र अपनी मर्जी से चलाना चाहते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • BJP अब India शब्द से ही घबरा रही है - ललन सिंह
  • इन लोगों की घबराहट साफ दिख रही है - ललन सिंह 
  • इतिहास बदलने की कर रहे कोशिश - ललन सिंह 

Source : News State Bihar Jharkhand

JDU BJP RJD CM Nitish Kumar Nitish Kumar Lalan Singh
      
Advertisment