गंडक नदी के तटबंध टूटने पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि विभाग सिंचाई के लिए पानी देता है. 15 जून से सिंचाई के लिए नहर में पानी देना होता है. 6 महीना नहर में पानी नहीं रहता है. जिस कारण पूरे नहर में खरपतवार जमा हो जाता है. जब नहर में पानी छोड़ा गया तब पानी का फोर्स ज्यादा था. इसी कारण बांध 15 फीट में टूटा है, जिसे शाम तक ठीक कर लिया जाएगा. वहां के अधिकारी द्वारा चूहे के कारण बांध टूटे जाने पर संजय झा ने कहा कि अधिकारी ने शंका जाहिर की है लेकिन अभी तक सरकार के पास कोई जांच रिपोर्ट नहीं आई है. विभाग के सामने चैलेंज था कि उसको जल्द से जल्द रिपेयर किया जाए जिसे आज शाम तक ठीक कर लिया जाएगा और कल से सिंचाई के लिए नहर में पानी उपलब्ध हो जाएगी.
संजय झा ने कहा कि दशरथ मांझी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जितना सम्मान दिया उतना किसी ने भी नहीं दिया. दशरथ मांझी को माउंटेन मैन की उपाधि देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर संजय झा ने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी अपनी मजबूती के लिए राजनीतिक दौरे करती है. लेकिन विपक्षी दलों के नेता एक साथ एक मंच पर 23 जून को पटना आ रहे हैं जो शुभ संकेत हैं.
दरभंगा में एम्स बनने का फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. भारत में कहीं भी एम्स बना है तो नई जगह पर बना है. दुनिया में कई शहरों को समुद्र में बसाया गया है. नई टेक्नोलॉजी आ गई है फिर भी दरभंगा में दिए गए जगह को क्यों रिजेक्ट किया गया यह समझ में नहीं आ रहा है. 6 फीट जमीन को भर के एम्स को बनाया जा सकता था. बिहार सरकार जमीन भरकर देने के लिए तैयार थी. लेकिन इसको क्यों रिजेक्ट किया गया यह किसी को भी समझ में नहीं आ रहा है.
जदयू के सांसदों द्वारा सहरसा में एम्स बनाए जाने को लेकर लिखे पत्र पर संजय झा ने कहा कि उस पत्र में जदयू के अलावे बीजेपी के भी सांसद और विधायक का हस्ताक्षर था. सभी विधायक और सांसद चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में कुछ नई योजना जाए. बिहार सरकार और नीतीश कुमार पहले ही स्पष्ट कर दिए थे कि दूसरा एम्स दरभंगा में बनेगा. बिहार सरकार अभी भी उसी स्टैंड पर कायम है कि एम्स का निर्माण दरभंगा में हो.
HIGHLIGHTS
- गंडक नदी के तटबंध टूटने का मामला
- पानी छोड़ते वक्त बहाव तेज था
- जल्द से जल्द रिपेयर हो जाएगा पुल-संजय झा
Source : News State Bihar Jharkhand