logo-image

सम्राट चौधरी ने किया 10 लाख नौकरी का वादा, 7 चरणों में होगा मतदान

सोमवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान सम्राट चौधरी ने बीजेपी के घोषणापत्र से लेकर लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा.

Updated on: 16 Apr 2024, 08:00 AM

highlights

  • सम्राट चौधरी ने किया 10 लाख नौकरी का वादा
  • 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी
  • 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में होगा मतदान

Patna:

सोमवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान सम्राट चौधरी ने बीजेपी के घोषणापत्र से लेकर लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही रोजगार पर बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि सरकारी नौकरी का मतलब ही रोजगार होता है. रोजगार के लिए बिहार की जनता निश्चित रहे. 2025 विधानसभा चुनाव से पहले हम 10 लाख नौकरी देंगे और बिहार बढ़ेगा. कुछ लोग सिर्फ ख्वाब दिखाने की कोशिश कर रहे हैं और जमीन लूटने की योजना बना रहे हैं. आगे सम्राट चौधरी ने भाजपा के घोषणा पत्र पर कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरा होना है. मोदी सरकार ने 2014 और 2019  के घोषणा पत्र सभी को पूरा करके दिखाया है. 

यह भी पढ़ें- योगी का जुबानी हमला, कहा- लालू परिवार जैसे लोग को मैंने यूपी में ठंडा कर दिया

सम्राट चौधरी ने किया 10 लाख नौकरी का वादा

मोदी सरकार नारी शक्ति, गरीब कल्याण और किसान का संकल्प पत्र है. यह संकल्प पत्र विकसित भारत बनाने के लिए जारी किया गया है. साढ़े 8 करोड़ बिहारियों को 5 किलो अनाज और 5 लाख का इलाज देने की गारंटी है. इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने तीन तलाक पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म किया है. आगे लालू परिवार पर हमला करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में उनके परिवार के लोग राजा की तरह हैं. तेजस्वी यादव पांच विभागों के मंत्री रह चुके हैं.. कितनी विभाग में कितनी नौकरियां दी गईं.... आरजेडी परिवार का प्रथम धर्म है बिहार के लोगों को ठगना. लालू परिवार सनातन का मजाक उड़ता देखता है. लालू यादव सावन में मटन बनाते हैं और तेजस्वी नवरात्र में मछली खाते हैं. बिहार में जातीय सर्वा की पॉलिसी भी एनडीए सरकार में बनाई गई थी, आरजेडी की पॉलिसी सिर्फ धन उगाही की है.

बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में होगा मतदान-

1. 19 अप्रैल को पहले चरण में 4 सीटों पर मतदान
गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद

2. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान
पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, बांका और भागलपुर

3. 7 मई को तीसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान
खगड़िया, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और झंझारपुर

4. 13 मई को चौथे चरण में 5 सीटों पर मतदान
मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा और समस्तीपुर

5. 20 मई को पांचवें चरण में 5 सीटों पर मतदान
हाजीपुर, सारण, मधुबनी, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर

6. 25 मई को छठे चरण में 8 सीटों पर मतदान
गोपालगंज, महाराजगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वाल्मीकि नगर, वैशाली, सीवान और शिवहर

7. 1 जून को सातवें चरण में 8 सीटों पर मतदान
बक्सर, आरा, काराकाट, सासाराम, नालंदा, पटना साहिब,  पाटलिपुत्र और जहानाबाद