सम्राट चौधरी ने की अमित शाह से मुलाकात, कहा- सारी फाइल खुलेगी

बिहार में एनडीए की सरकार वापसी के साथ ही सियासी हलचलें भी तेज हो गई है. राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा फिलहाल दिल्ली में हैं और उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की.

बिहार में एनडीए की सरकार वापसी के साथ ही सियासी हलचलें भी तेज हो गई है. राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा फिलहाल दिल्ली में हैं और उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
amit shah and samrat

सम्राट चौधरी ने की अमित शाह से मुलाकात,( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में एनडीए की सरकार वापसी के साथ ही सियासी हलचलें भी तेज हो गई है. राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा फिलहाल दिल्ली में हैं और उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की. वहीं, इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि सारी फाइलें खुलेंगी. जो भी लोग सरकार में थे, सभी ठेकेदार थे, सबका इलाज होगा. ये सभी लोग बालू माफिया और शराब माफिया से जुड़े हुए लोग हैं. अब एक-एक व्यक्ति की जांच की जाएगी. इसके साथ ही लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव के बेटे कहते हैं कि खेला होगा, उन्हें हम खेलने के लिए खिलौना जरूर देंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- 8 फरवरी को पटना में BJP का बड़ा कार्यक्रम, CM ने लिया बड़ा फैसला

एक-एक व्यक्ति की जांच की जाएगी- सम्राट चौधरी

केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और सभी ने हमें प्रतिबद्धता को पूरा करने को कहा, जो हमने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद की थी और राज्य में कानून का शासन स्थापित किया गया था. वहीं, भाजपा की प्राथमिकता रोजगार और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है. इसके साथ ही बिहार में युवाओं को काम मिल सके. 

यह भी पढ़ें- फ्लोर टेस्ट से पहले चिराग पासवान ने किया मांझी का समर्थन, कहा- मांग जायज

8 फरवरी को बीजेपी का बड़ा कार्यक्रम

वहीं, रविवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है. इस दौरान बीजेपी एमएलसी अनिल शर्मा और बीजेपी महामंत्री सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी भी मौजूद थे. पीसी के दौरान मिथिलेश तिवारी ने कहा कि 8 फरवरी को बीजेपी एसके मेमोरियल हॉल में बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. 8 फरवरी को धन्यवाद, सम्मान और संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 9 फरवरी को बीजेपी नेता व कार्यकर्ता गांव-गांव मतदान केंद्र पर 24 घंटे के लिए प्रवास के लिए प्रवास पर जाएंगे. इसके साथ ही 45,000 गांव में बीजेपी के नेता दौरा करने वाले हैं. इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कोटे के नवनिर्वाचित तीनों मंत्रियों का भी स्वागत किया जाएगा. 

HIGHLIGHTS

  • सम्राट चौधरी ने की अमित शाह से मुलाकात
  • एक-एक व्यक्ति की जांच की जाएगी- सम्राट चौधरी
  • 8 फरवरी को बीजेपी का पटना में बड़ा कार्यक्रम

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics amit shah Samrat Choudhary bihar latest news hindi news update
      
Advertisment