सम्राट चौधरी का जुबानी हमला, कहा- लालू-नीतीश की कटोरा लेकर मांगने की आदत

बिहार में पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी हमला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. जहां सीएम नीतीश ने इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होने की वजह बुखार को बताया तो वहीं अब इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसा.

बिहार में पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी हमला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. जहां सीएम नीतीश ने इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होने की वजह बुखार को बताया तो वहीं अब इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
samrat chaudhary

सम्राट चौधरी का जुबानी हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी हमला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. जहां सीएम नीतीश ने इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होने की वजह बुखार को बताया तो वहीं अब इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसा. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार बीमार हैं और उन्हें कहीं भी आने-जाने में दिक्कत है तो आराम करें. इससे देश और बिहार की जनता की ही भलाई होगी क्योंकि जब आप स्वस्थ रहोगे तब ही जनता की भलाई हो सकेगी. अगर आप बीमार हैं तो आराम की जरूरत है. वैसे भी उनकी उम्र हो गई है, आराम करने की उम्र है तो आराम करें.  

Advertisment

यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- I.N.D.I.A. की मीटिंग में होंगे शामिल

सम्राट चौधरी का नीतीश पर हमला

आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह यह खबर सामने आई थी कि दिल्ली में 6 दिसंबर को होने वाले इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. जिसे लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई थी. वहीं, इन खबरों पर विराम लगाते हुए सीएम नीतीश ने खुद मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें बुखार है और इस वजह से वह 5 दिनों से घर पर आराम कर रहे हैं. बुखाबर 100 डिग्री के करीब था. इसलिए वह इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे होने वाले इंडिया गठबंधन बैठक में वह शामिल होंगे. इसके साथ ही इंडी गठबंधन में शामिल सभी दलों को तेजी से काम करने की बात भी नीतीश कुमार ने कह दी और कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है. 

कहा- लालू-नीतीश की कटोरा लेकर मांगने की आदत

उनके इस बयान के बाद सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश को आराम करने की सलाह दे डाला. इसके साथ ही नीतीश द्वारा बिहार के विशेष राज्य के दर्जा दिए जाने की मांग को दोहराने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जब से नीतीश कुमार विपक्ष में आए हैं, उन्हें विशेष राज्य के दर्जे की मांग की याद आ गई. बिहार में शुरू से ही लालू और नीतीश कुमार के हाथ में सत्ता रही है. इसके बाद भी यह हाल है. इतना ही नहीं आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि समझ नहीं आता है कि ये लोग कटोरा लेकर मांगने की आदत कब छोड़ेंगे.

वहीं अमित शाह और नीतीश कुमार की मीटिंग को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह एक सरकारी कार्यक्रम है और ऐसे  कार्यक्रम में दोनों एक साथ शामिल होंगे तो इसमें कोई दिक्कत नहीं हा. देश में ऐसे भी नरेंद्र मोदी की आंधी है और जनता उनके साथ है.

HIGHLIGHTS

  • सम्राट चौधरी का जुबानी हमला
  • कहा- लालू-नीतीश की कटोरा लेकर मांगने की आदत
  • देश में मोदी की आंधी, जनता उनके साथ

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics Nitish Kumar samrat-chaudhary bihar latest news hindi news update
Advertisment