CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- I.N.D.I.A. की मीटिंग में होंगे शामिल

बैठक से सीएम नीतीश कुमार के किनारा कर लेने की खबर सामने आई थी. इस खबर के बाद खुद सीएम नीतीश ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kumar

CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में सियासी हलचलें तो थमने का नाम नहीं ले रही, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बहुत कुछ बदलते हुए दिख सकता है. इस बीच 6 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले इंडी गठबंधन को स्थगित कर दिया गया था. वहीं, इस बैठक से सीएम नीतीश कुमार के किनारा कर लेने की खबर सामने आई थी. इस खबर के बाद खुद सीएम नीतीश ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि बुधवार को मीडियो में चलाया गया कि मैं इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगा. बैठक में नहीं जाने का तो सवाल ही नहीं उठता है. बुखार था जिस वजह से बैठक में नहीं गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्दी से बात करके सब तय करना चाहिए, 1 साल हो गया है गठबंधन बने. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार में भी ड्रेस कोड में 'हिजाब', मना करने पर 'सर तन से जुदा' की धमकी- गिरिराज का बड़ा आरोप

इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे नीतीश

आगे मीडिया से बात करते हुए कहा कि 10 दिसंबर को पटना में होने वाले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वह शामिल होंगे. बता दें कि इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. बार-बार पीएम उम्मीदवार बताए जाने को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हूं. अगली बैठक जब होगी, हम सब लोग जाएंगे, ये संभव नहीं है, हम तो चाहते हैं तेजी से सब लोग काम करें. हम एक चीज बोल देते हैं, अगली मीटिंग में तेजी से बात करके सब तय कर लीजिए. इसके साथ ही मीडियाकर्मियों से सीएम ने कहा कि बिना मतलब के मेरे बारे में मत लिखिए, हमको कुछ नहीं चाहिए, हम चाहते हैं राज्य के हित में काम हो.. हम चाहते हैं सब लोग एकजुट होकर चुनाव लड़े. 100 डिग्री बुखार था, खांसी-जुकाम था, जिसकी वजह से जानबूझकर 5 दिन से घर में था. इसके साथ ही एक बार फिर सीएम नीतीश ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर दी. 

बुखार की वजह से नहीं जा पाए दिल्ली

आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह से ही यह खबर सामने आई थी कि 6 दिसंबर को होने वाली इंडिया गठबंधन बैठक में सीएम नीतीश शामिल नहीं होंगे, लेकिन इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई अन्य नेताओं की बैठक में शामिल होने की खबर सामने आई थी. वहीं, बाद में ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव की बैठक में शामिल नहीं होने की खबर आई तो इस मीटिंग को स्थगित कर दिया गया.

HIGHLIGHTS

  • बैठक में शामिल होने को लेकर सीएम ने तोड़ी चुप्पी
  • कहा- I.N.D.I.A. की मीटिंग में होंगे शामिल
  • कहा- एक साथ काम में लगे सभी पार्टी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics news update CM Nitish Kumar bihar-news-in-hindi bihar latest news india meeting
      
Advertisment