Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा - डरा हुआ मुख्यमंत्री देख रहा हूं

सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार बीमार चल रहे हैं.

सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार बीमार चल रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
bihar

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी में विवादित बयान दे दिया था. जिसके बाद से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ जहां सीएम नीतीश ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है. वहीं, अब BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार बीमार चल रहे हैं. उन्हें अब आराम करना चाहिए. वो कब क्या बोल देंगे किसी को भी नहीं पता होता है. उनके बयान का अब कोई मतलब नहीं है ना ही कोई महत्व नहीं रहा है. 

'डरा हुआ मुख्यमंत्री मैं देख रहा हूं'

Advertisment

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को आराम करना चाहिए मैं उनसे आग्रह करता हूं. नीतीश कुमार बीमार चल रहे हैं. ये मेरा मानना है कि वो कब क्या बोलेंगे ये कोई नहीं जानता है, कब किस को दुश्मन बना लें किसको दोस्त बना लें कोई नहीं जानता है और नीतीश कुमार इतना डर क्यों जाते हैं, वो तो बेबाक़ बोलने वाले नेता थे. इतना डरा हुआ मुख्यमंत्री मैं देख रहा हूं. इसलिए तो मैंने कहा कि अब नीतीश कुमार जो बोले वह दूध भात होगा क्योंकि अब उनके बात का कोई महत्व नहीं रहा है. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: सीएम नीतीश ने दी सफाई, कहा - मेरे किसी से भी कोई संबंध नहीं

'नीतीश कुमार जमीन नहीं दे रहे हैं' 

वहीं, सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का विश्वविद्यालय बनाने में क्या रोल रहा, केंद्र सरकार के पैसे लगे हैं और उस समय कांग्रेस की सरकार थी. केवल जमीन बिहार सरकार ने उपलब्ध कराया और बाद में सारा पैसा नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने दिया. आज भी केंद्रीय विश्वविद्यालय के तौर पर विक्रमशिला विश्वविद्यालय बनाने के लिए लगभग छह सौ करोड़ रुपया पड़े हुए हैं, लेकिन अब तक नीतीश कुमार जमीन नहीं दे रहे हैं ना ही वह एम्स के लिए जमीन दे रहे हैं, ना ही रोड के लिए जमीन दे रहे हैं, ना ही विश्वविद्यालय के लिए जमीन दे रहे हैं. उन्हें केवल राज्य करने के लिए जमीन मिला है.

बीजेपी ने मुख्यमंत्री को लेकर कह दी ये बात 

सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि उनको कोई न्यौता दिया है क्या, उनको कोई बुला रहा है क्या, BJP में दोनों बार 2013 में और बाद में नीतीश कुमार ख़ुद BJP को छोड़कर भागे थे. उस समय भी उन्हें प्रधानमंत्री बनना था और आज भी 2022 में भी नीतीश कुमार को किसी ने भगाया नहीं वह ख़ुद गए क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री बनना है और उन्होंने उत्तराधिकारी भी तय कर दिया कि यह बच्चा मेरा उत्तराधिकारी है.

HIGHLIGHTS

  • डरा हुआ मुख्यमंत्री मैं देख रहा हूं - सम्राट चौधरी
  • नीतीश कुमार जमीन नहीं दे रहे हैं - सम्राट चौधरी
  • बीजेपी ने मुख्यमंत्री को लेकर कह दी ये बात

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar BJP CM Nitish Kumar RJD JDU samrat-chaudhary
Advertisment