बिहार केसरी डा. श्रीकृष्ण सिंह के जन्मदिवस पर मुख्य सचिवालय में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री जमा खान, मंत्री समीर महासेठ पहुंचे और डा. श्रीकृष्ण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं, इस दौरान मोतिहारी में दिए अपने भाषण पर सीएम नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि मोतिहारी में जो कहा उसका गलत मतलब निकाल लिया गया है. मेरे कहने का वो मतलब नहीं था.
'सभी दलों के नेता थे मौजूद'
उन्होंने कहा कि मोतिहारी में तो विश्वविद्यालय बनाने की चर्चा हो रही थी और विश्वविद्यालय बनाने को लेकर दवाब मैंने ही बनाया था जब बीजेपी हमारे साथ थी. लोगों ने मेरे कहने का गलत मतलब निकाल लिया मेरे कहने का वो मतलब नहीं था. मैं बीजेपी के साथ नहीं हूं. जो भी काम बिहार में हुआ है जो मैंने करवाया है. मैंने उसे याद रखने के लिए कहा है.
मीडिया को लेकर कही दी ये बात
वहीं, सुशील मोदी के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी कहां और क्या थे उन्हें अब ये शायद याद नहीं रहता है. मुझे तकलीफ हुआ था कि उन्हें मैंने डिप्टी सीएम नहीं बनाया. वहीं, मीडिया को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगरbआपलोग ऐसे ही गलत छापते रहेंगे तो आज के बाद मैं आपलोगों से बात ही नहीं करूंगा.
'मैं सिर्फ अपना काम करता हूं'
सीएम नीतीश ने कहा विपक्ष चाहे जितना भी मुझ पर निशाना बनाया, बयानबाजी करें मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं बस अपना काम करता हूं. उन्होंने ये भी कहा कि पहले मैं केवल सचिवालय में रहता था, लेकिन जब इस बात की जानकरी हुई के अधिकारी समय से नहीं आते तो मैंने सभी जगह जाना शुरू कर दिया. जिसका नतीजा ये हुआ कि अब मंत्री से लेकर अधिकारी सब समय से आते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मेरा कहीं किसी से कोई संबंध नहीं है. मैं सिर्फ अपना काम करता रहता हूं.
HIGHLIGHTS
- सभी दलों के नेता थे मौजूद - सीएम नीतीश
- मीडिया को लेकर कही दी ये बात
- 'मैं सिर्फ अपना काम करता हूं - सीएम नीतीश
Source : News State Bihar Jharkhand