Bihar Crime News: समस्तीपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, अपराधियों ने दागी 12 गोलियां

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में बदमाशों का आतंक देखने को मिला. यहां बेलगाम अपराधियों ने युवक पर एक-दो नहीं बल्कि करीब 12 गोलियां दागीं.

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में बदमाशों का आतंक देखने को मिला. यहां बेलगाम अपराधियों ने युवक पर एक-दो नहीं बल्कि करीब 12 गोलियां दागीं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Samastipur Murder Case

Samastipur Murder Case Photograph: (Social)

Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले से गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक पर एक-दो नहीं बल्कि करीब 12 गोलियां दागीं. वारदात के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया.

बाइक सवार अपराधियों ने किया हमला

Advertisment

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान माधोपुर गांव निवासी विक्रम गिरी के रूप में हुई है. गुरुवार दोपहर वह अपने घर के पास मौजूद था, तभी बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने उसे घेर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने विक्रम को चारों ओर से घेरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद विक्रम वहीं गिर पड़ा, लेकिन अपराधी तब तक गोलियां चलाते रहे जब तक उन्हें उसकी मौत की पुष्टि नहीं हो गई. इसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए.

आपराधिक इतिहास से जुड़ा था मृतक

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि विक्रम गिरी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. हाल ही में वह एक हत्या मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था. चर्चित फर्नीचर व्यवसायी नेपाली चौधरी हत्याकांड में भी विक्रम मुख्य आरोपी बताया जाता है. लंबे समय से उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज थे. यही वजह है कि पुलिस इस हत्या को आपसी रंजिश और पुराने विवाद से जोड़कर भी देख रही है.

इलाके में फैली सनसनी

वारदात की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय और उजियारपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज हत्या ने इलाके की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी लगातार बेखौफ तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. महज कुछ मिनटों में हुई इस गोलीबारी ने ग्रामीणों को दहला दिया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: बेतिया हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, रेस्टोरेंट मालिक ने ही रची थी साजिश, ये थी वजह

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, मौके पर मौत

Bihar News Bihar Crime News Samastipur Samastipur News state news bihar crime news in hindi state News in Hindi
Advertisment