/newsnation/media/media_files/2025/06/28/samastipur-businessman-suicide-2025-06-28-17-25-03.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना हो गई. यहां एक ट्रक कारोबारी का शव एनएच-28 के किनारे एक पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान 40 वर्षीय उपेंद्र शाह के रूप में हुई है, जो सैदपुर जाहिद गांव के निवासी थे. शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई. इसपर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.
भाइयों पर गंभीर आरोप
मृतक की पत्नी सीमा देवी ने आरोप लगाया कि उनके जेठ और देवर ने मिलकर व्यापारिक रंजिश के चलते उपेंद्र की हत्या कर दी और फिर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया. सीमा का कहना है कि उपेंद्र सातनपुर चौक पर ट्रक के पार्ट्स की दुकान चलाते थे, लेकिन उनके जेठ ने भी नजदीक में ही दुकान खोल ली थी और सस्ते दामों में सामान बेचने लगे. इससे दोनों भाइयों में कई बार विवाद और मारपीट हो चुकी थी.
भाईयों ने पत्नी पर उठाए सवाल
वहीं, मृतक के भाई बबलू सोनी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए उल्टा सीमा देवी पर आरोप लगाए. उनका कहना है कि सीमा का व्यवहार ठीक नहीं था और वह उपेंद्र को घर में घुसने तक नहीं देती थी. बबलू के मुताबिक, उपेंद्र घरेलू तनाव और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या के लिए मजबूर हुए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. पुलिस को अभी तक किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है.
गांव में घटना के बाद मातम पसरा हुआ है. ग्रामीण हैरान हैं कि एक व्यापारी की मौत के पीछे पारिवारिक विवाद और आपसी रंजिश कितनी बड़ी भूमिका निभा सकती है. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें: Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बापू सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम