logo-image

समाधान यात्रा: नवादा में CM ने जीविका दीदियों से किया संवाद, विकास कार्यों का लिया जायजा

सीएम ने ट्वीट किया, 'आज ‘समाधान यात्रा‘ के क्रम में नवादा जिले के भगवानपुर पंचायत में कबीरपुर ग्राम का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया.

Updated on: 22 Jan 2023, 08:57 PM

highlights

  • समाधान यात्रा पर हैं सीएम नीतीश कुमार
  • आज नवादा में थी समाधान यात्रा
  • सीएम नीतीश ने विकास कार्यों का लिया जायजा
  • जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम ने की बैठक
  • जीविका दीदियों से सीएम ने किया संवाद

Nawada:

बिहार के सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर हैं और आज यात्रा के क्रम में वो अपने गृह जनपद नवादा पहुंचे. सीएम नीतीश द्वारा नवादा में समाधान यात्रा को लेकर ट्विटर पर जानकारी दी गई. सीएम ने ट्वीट किया, 'आज ‘समाधान यात्रा‘ के क्रम में नवादा जिले के भगवानपुर पंचायत में कबीरपुर ग्राम का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान वहां के लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए.  ग्रामीण सोलर लाइट योजना, जल-जीवन-हरियाली अभियान, हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली और नाली योजना का जायजा लिया. साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों से मुलाकात की.' 

एक अन्य ट्वीट करके सीएम नीतीश ने जानकारी दी, 'जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, बुधौल (नवादा) का निरीक्षण किया. छात्रावास निरीक्षण के दौरान छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत दिए जा रहे निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, जननायक पुस्तकालय सह डिजिटल अध्ययन केंद्र का मुआयना किया. जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में दीदी की रसोई का भी उद्घाटन किया. दीदी की रसोई को सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों तथा सरकारी छात्रावासों में जल्द संचालित करने का निर्देश दिया.'

 

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी का RJD पर हमला, कहा-सत्ता मिलते ही 'भूरा बाल साफ करो' के एजेडें पर आया

नवादा में समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से भी संवाद किया. सीएम नीतीश ने ट्वीट किया, 'आज ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में नवादा में जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुआ. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया. संवाद के दौरान जीविका दीदियों से मिलने और उनकी बातें सुनने का मौका मिला. जीविका समूह से एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ गई हैं. 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन हो गया है. जीविका का काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है. जीविका के माध्यम से महिलाएं सशक्त हो रही हैं. हमारा उद्देश्य है कि जीविका दीदियों की तरक्की हो. दीदियों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें और अधिक जिम्मेवारी दी जाएगी ताकि उनकी आमदनी बढ़े और परिवार ठीक ढंग से रहे.'

 

ये भी पढ़ें-उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा, कहा-'JDU के कई बड़े नेता BJP के सम्पर्क में'


सीएम नीतीश ने जिले के जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. सीएम नीतीश ने ट्वीट कर बताया, '‘समाधान यात्रा’ के क्रम में आज नवादा जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा आ रही समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया.   बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं बताईं जिनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया.'