हर घर तक पहुंचे सात निश्चय-3, अफवाहों पर तुरंत हो कार्रवाई:- विजय चौधरी

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सात निश्चय-3 के प्रभावी प्रचार के निर्देश दिए हैं. उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं की सही जानकारी हर घर तक पहुंचे और गलत सूचनाओं व अफवाहों का त्वरित खंडन किया जाए.

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सात निश्चय-3 के प्रभावी प्रचार के निर्देश दिए हैं. उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं की सही जानकारी हर घर तक पहुंचे और गलत सूचनाओं व अफवाहों का त्वरित खंडन किया जाए.

author-image
Ravi Prashant
New Update
vijay chaudhary

विजय चौधरी Photograph: (X)

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय-3 की जानकारी हर घर तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को और प्रभावी ढंग से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार व्यापक और तथ्यात्मक होना चाहिए.

Advertisment

सूचना भवन में हुई समीक्षा बैठक

पटना स्थित सूचना भवन में आयोजित बैठक में मंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सात निश्चय-3 जैसी योजनाएं राज्य के विकास की दिशा तय करती हैं, इसलिए इनकी जानकारी आम जनता तक पहुंचाना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है.

गलत सूचनाओं और अफवाहों पर सख्ती

मंत्री चौधरी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं को लेकर फैलने वाली गलत सूचनाओं और अफवाहों का तुरंत खंडन किया जाए. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा, शांति-व्यवस्था और सामाजिक सद्भाव के समय विभाग की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. विभाग को त्वरित और प्रमाणिक सूचना उपलब्ध कराने में सतर्क रहना होगा.

15 प्रमुख थीम्स पर केंद्रित प्रचार

समीक्षा के दौरान बताया गया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग विकसित बिहार के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए 15 प्रमुख थीम्स पर काम कर रहा है. इनमें रोजगार सृजन, विधि-व्यवस्था, पर्यटन, महिला सशक्तिकरण, पुलिस आधुनिकीकरण, नगर विकास, औद्योगिक विकास, जलवायु परिवर्तन, आधारभूत संरचना, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और खेल शामिल हैं.

डिजिटल और पारंपरिक माध्यमों का उपयोग

मंत्री ने बताया कि विभाग प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियो और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, यूट्यूब, एक्स और इंस्टाग्राम के साथ-साथ आउटडोर होर्डिंग्स, फ्लेक्स, चैट बॉट और इन्फ्लूएंसर्स के माध्यम से सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहा है.

विभाग की प्रमुख योजनाएं

आईपीआरडी की प्रमुख योजनाओं में क्षेत्रीय प्रचार योजना, विशेष अंगीभूत योजना, जनजातीय क्षेत्र उप योजना, बिहार राज्य पत्रकार सम्मान पेंशन योजना, पत्रकार बीमा योजना, बिहार डायरी-कैलेंडर प्रकाशन, राज्य सूचना केंद्र संचालन, आउटडोर पब्लिसिटी तथा पत्रकारों का प्रमाणीकरण और कल्याण शामिल है.

सभी विभागों में जनसंपर्क पदाधिकारी

बैठक में बताया गया कि राज्य के सभी विभागों में जनसंपर्क पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं, ताकि योजनाओं की सही जानकारी सक्रियता से जनता तक पहुंचे. नियमित प्रेस ब्रीफिंग के जरिए सरकारी सूचनाओं का तथ्यात्मक प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है. बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Bihar Diwas 2025: बिहार के ऐतिहासिक स्थलों का 3D एक्सपीरियंस, खास जगहों का अनुभव लिया जा सकेगा

Bihar
Advertisment