Darbhanga News: मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर बवाल और पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी घायल

दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र के शिबधारा स्थित बाजार समिति चौक पर मोहर्रम में झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद हो गया है. देखते ही देखते पूरा क्षेत्र रणभूमि में तब्दील हो गया.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
danga

पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र के शिबधारा स्थित बाजार समिति चौक पर मोहर्रम में झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद हो गया है. देखते ही देखते पूरा क्षेत्र रणभूमि में तब्दील हो गया. एक पक्ष, दूसरे पक्ष पर पथराव शुरू कर दिया, जिसे देख दूसरे पक्ष के लोग पथराव करने लगे. पत्थरबाजी में आधे दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी को चोट आई.  पत्थरबाजी की घटना में सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.  मामले की सूचना मिलते नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भाड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. मामले की गंभीरता को देखते जिलाधिकारी राजीव रौशन तथा एसएसपी अवकाश कुमार खुद घटना स्थल पर पहुंचे.

Advertisment

क्या कहा एसएसपी ने

मौके पर पहुंचे वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि शिबधारा में मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ है. सूचना मिलने पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ सहित निकटतम सभी थाना को घटनास्थल पर भेजा गया था. वही उन्होंने कहा कि नगर पुलिस अधीक्षक मौके पर शांति समिति के लोगो के साथ बैठक कर ही रहे थे कि कुछ असामाजिक तत्वों के लोग बैठक को भंग कर उपद्र करने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्षो के तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी. लेकिन अभी तक  चोटिल होने या किसी के सामानों के नुकसान होने की कोई खबर नही है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. 

ये भी पढ़ें-NDRF को सलाम, 'मौत के मुंह' से बाहर निकला बोरवेल में गिरा शिवम

वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि हमलोग अभी सीसीटीवी फुटेज व कैमरा के फुटेज की मदद से असामाजिक तत्वों की पहचान कर रहे है. इस घटना में मब्बी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष को थोड़ी चोट लगो है. वही उन्होंने कहा कि जिस जगह झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ है. वैसा नही होना चाहिए. झंडा लगाने किसी भगवान या अल्लाह की भावना आहत नही होते. इससे दुष्टों की भावना ही आहत हो सकती हैं. दुष्ट इंसानों को हमलोग चिन्हित कर रहे है. यहां पर पहले भी रामनवमी के मौके पर भी झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसे सुलझा लिया गया था. आज जो लोग ऐसा किया है कोई न कोई बात हुई होगी. हमलोग अनुसंधान कर रहे है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करेंगे.

HIGHLIGHTS

  • धार्मिक झंडा फहराने को लेकर विवाद
  • दो गुटों में हुआ विवाद, पत्थरबाजी भी हुई 
  • पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मियों को आईं चोटें
  • मब्बी थाना क्षेत्र के शिबधारा का मामला

Source : News State Bihar Jharkhand

Darbhanga news Stone Pelting in Darbhanga Darbhanga Crime News
      
Advertisment