logo-image

पटना HC का चला 'हथौड़ा', रोहतास SP ने 3 थानेदार समेत 5 को किया सस्पेंड

रोहतास जिले के पांच पुलिसकर्मियों को पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिले के एसपी आशीष भारती ने तीन थानेदारों समेत 5 पुलिसकर्मियों में सस्पेंड किया है.

Updated on: 25 Nov 2022, 07:45 PM

highlights

. पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद SP का एक्शन

. तीन थानेदार समेत 5 को किया सस्पेंड

. पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी होगी

Rohtas:

रोहतास जिले के पांच पुलिसकर्मियों को पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिले के एसपी आशीष भारती ने सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड हुए पुलिसकर्मियों में तीन थानेदार भी शामिल हैं जबकि दो पुलिसकर्मी पूर्व में थानेदार थे. सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में करवंदिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, शिवसागर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल, नरोत्तम चंद्र और सब इंस्पेक्टर देवानंद शर्मा व नरेंद्र शर्मा का नाम शामिल है. देवानंद शर्मा व नरेंद्र शर्मा वर्तमान में नालंदा में तैनात हैं. इन सभी को पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद रोहतास के एसपी द्वारा सस्पेंड किया गया है और इनके खिलाफ डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी भी बिठाई गई है. एसपी के मुताबिक इन सभी पर गंभीर आरोप है और हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना का भी आरोप है. मिली जानकारी के मुताबिक, सस्पेंड किए गए सभी पांचों पुलिसकर्मियों पर अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है. हाईकोर्ट ने प्रथम दृष्टया आरोपी पुलिसकर्मियों की लापरवाही पाई और एसपी रोहतास को इन्हें सस्पेंड करने का निर्देश दिया, साथ ही विभागीय जांच करने का भी आदेश दिया. हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसपी ने सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. हालांकि, सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में दो पुलिसकर्मी मौजूदा समय में नवादा जिले में पदस्थ हैं.

इसे भी पढ़ें-संजीव मिश्रा हत्याकांड: आरोपी मोहम्मद सद्दाम गिरफ्तार, अबतक 4 हत्यारोपी भेजे गए जेल