लुटेरी दुल्हन: 13 दिन पहले की शादी..अब प्रेमी संग नगदी-जेवर लेकर हो गई फरार

उचकागांव थाना क्षेत्र के रघुआ निवासी पंकज कुमार पुत्र भगवान मांझी की शादी 22 जून को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रायगढ़ गांव निवासी मुनीलाल मांझी की बेटी अनिशा कुमारी के साथ बड़े ही धूमधाम से हुई थी. दोनों की शादी परिवार की सहमति से हुई थी.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
luteri

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

लूटेरी दुल्हन की एक कहानी गोपालगंज से निकलकर सामने आ रही है. यहां एक युवती शादी करके अपने ससुराल आती है और 13 दिनों के बाद अपने पति व पूरे ससुरालीजनों को धोखा देकर अपने प्रेमी के साथ भाग जाती है. मामला उचकागांव थाना क्षेत्र के रघुआ का है. यहां एक शख्स ने 13 दिन पहले शादी की थी. शादी के बाद सब ठीकठाक चल रहा था लेकिन अचानक दुल्हन अपने प्रेमी के साथ घर में रखे कैश, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो जाती है. पीड़ित पति ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें-बेगूसराय कांड: CM नीतीश पर विजय सिन्हा का हमला, कहा-'बिहार में जनताराज नहीं... गुंडाराज है'

मिली जानकारी के मुताबिक, उचकागांव थाना क्षेत्र के रघुआ निवासी पंकज कुमार पुत्र भगवान मांझी की शादी 22 जून को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रायगढ़ गांव निवासी मुनीलाल मांझी की बेटी अनिशा कुमारी के साथ बड़े ही धूमधाम से हुई थी. दोनों की शादी परिवार की सहमति से हुई थी. शादी करके अनिशा कुमारी को विदा कराकर ससुराल लाया जाता है. 

ये भी पढ़ें-NDA में दरार : पशुपति पारस के बयान से बढ़ा सियासी तापमान, क्या करेंगे PM के 'हनुमान'?

पीड़ित ससुरालियों के मुताबिक, पांच जुलाई को अनिशा के चाचा उससे मिलने के लिए रघुआ गांव आए थे. भोजन करने के बाद सबी लोग अपने अपने कमरे में सोने चले गए लेकिन जब सुबह हुई तो अनिशा कुमारी अपने कमरे में नहीं थी. कुछ लोगों का कहना है कि दुल्हे के घरवालों को जानकारी दी गई कि उनकी बहू किसी लड़के के साथ रेलवे लाइन पर बैठी है. जबतक दुल्हा और उसके परिजन वहां पहुंचते तबतक दुल्हन अनिशा कुमारी अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी. मामले में ससुराल वालों ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने कहा है कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • लुटेरी दुल्हन जेवर-नगदी लूटकर हुई फरार
  • 13 दिन पहले हुई थी शादी
  • उचकागांव थाना क्षेत्र के रघुआ का मामला
  • प्रेमी के साथ फरार हुई नई-नवेली दुल्हन

Source : News State Bihar Jharkhand

Gopalganj latest News Gopalganj Crime News Gopalganj News Today
      
Advertisment