मुजफ्फरपुर में सड़कों ने उगली शराब, तो समस्तीपुर में डीएम परिसर में मिली बोतलें

बिहार में शराबबंदी कानून की किस तरह से धज्जियां उड़ाई जाती है. इसकी तस्वीरें आपने कई देखी होंगी, लेकिन मुजफ्फरपुर में शराब तस्करों के कारनामे ने सभी को हैरान कर दिया.

बिहार में शराबबंदी कानून की किस तरह से धज्जियां उड़ाई जाती है. इसकी तस्वीरें आपने कई देखी होंगी, लेकिन मुजफ्फरपुर में शराब तस्करों के कारनामे ने सभी को हैरान कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
liquor

मुजफ्फरपुर में सड़कों ने उगली शराब( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार में शराबबंदी कानून की किस तरह से धज्जियां उड़ाई जाती है. इसकी तस्वीरें आपने कई देखी होंगी, लेकिन मुजफ्फरपुर में शराब तस्करों के कारनामे ने सभी को हैरान कर दिया. मुजफ्फरपुर में सड़क शराब उगलने लगी. बिहार में शराब तस्करों को ना तो शासन का डर है ना ही प्रशासन का खौफ. प्रशासन अगर एक कदम आगे बढ़कर कार्रवाई की सोचता है तो शराब माफिया 4 कदम आगे बढ़कर शराब तस्करी का नया तरीका खोज निकालते हैं. मुझफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम उस वक्त हैरान हो गई जब उन्होंने सड़क के बीचों-बीच शराब का तहखाना देखा. अहियापुर थाना इलाके के दादर इलाके में टीम ने छापेमारी के दौरान सड़क में 6 फिट अंदर बने तहखाने से चार बोरी शराब जब्त की. जब्त शराब 80 लीटर के करीब है और सभी अलग-अलग ब्रांड की हैं. मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- CM नीतीश 18 जनवरी को करेंगे सहरसा दौरा, सोए अधिकारियों की खुली नींद

सरकारी दफ्तरों के बाहर शराब की बोतलें

शराबबंदी कानून को सरकार ने मंजूरी दी, लेकिन कानून पालन करवाने की जिम्मेदारी तो प्रशासन की है, लेकिन अगर इन्हीं प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों के बाहर शराब की बोतलें मिलनी लगे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासनिक स्तर पर किस कदर इस कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. दरअसल समस्तीपुर में डीएम परिसर में शराब की बोतलें जब्त की गई है. हैरान करने वाली बात ये है कि जिस परिसर में जिले के सभी बड़े अधिकारी सरकारी योजनाओं और कानून को लागू करने के लिए बैठते हैं. उसी परिसर में कानून की धज्जियां उड़ाई जाती है. सवाल तो ये भी है कि आखिर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच ये शराब की बोतलें आई कहां से.

पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल

अरवल में तो शराब तस्कर अब सीधे पुलिस प्रशासन को ही निशाने पर ले रहे हैं. दरअसल यहां चेकिंग के दौरान शराब तस्करों ने कार रुकवाने पर ASI को टक्कर मार दी. हादसे में ASI गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद ASI को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

तस्करों की ये करतूतें एक बार फिर बिहार में लागू शराबबंदी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. कहीं शराब तस्करी का नायाब तरीका तो कहीं अधिकारियों के परिसर में शराब की बोतलें. अब तो खुद रक्षक भी शराब तस्करों से असुरक्षित नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब तक बिहार में कागजों पर ही कानून का पालन होता रहेगा.

HIGHLIGHTS

  • शराब तस्करों का गज़ब कारनामा
  • सड़क के बीच बनाया शराब का तहखाना
  • तहखाना से कई बोरी शराब जब्त
  • प्रशासन पस्त... शराब माफिया मस्त!

Source : News State Bihar Jharkhand

muzaffarpur-news bihar latest news Samastipur News Muzaffarpur Police Bihar Liquor Ban Roads spit liquor in Muzaffarpur
Advertisment