लालू यादव के जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी RJD, 72000 से ज्यादा गरीबों को खिलाएगी खाना

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अब अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Lalu Yadav

लालू यादव के जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी RJD( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अब अपनी तैयारी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल भी चुनावी मोड में आ गई है. राजद ने गरीबों के दिल में जगह बनाने के लिए पार्टी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) की जन्मदिन को 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की तरह सभी राज्‍य गायों के संरक्षण के लिए अध्‍यादेश लाएं, साधु-संतों की मांग

राजद ने पार्टी मुखिया लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर 11 जून को 72,000 से ज्यादा गरीबों को खाना खिलाने की घोषणा की है. राजद के नेता और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा, 'आदरणीय लालू प्रसाद जी ने जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं. हमने प्रण लिया है कि 11 जून उनके जन्मदिवस को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएंगे. कम से कम 72000 से अधिक गरीबों को खाना खिलाएंगे.' अमित शाह की रैली में खर्च तेजस्वी यादव ने तंग करते हुए कहा, ' 144 करोड़ की 72000 एलईडी स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करते हैं.'

यह भी पढ़ें: रेप के आरोपी राजद विधायक की मुश्किल बढ़ीं, बैंक खाता फ्रिज किया गया, संपत्ति भी जब्त

उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद फिलहाल चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे हैं और स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं. जेल में बंद होने पर लालू यादव अभी भले ही बिहार की जमीनी राजनीति से दूर हों, मगर वह राज्य की सक्रिय राजनीति में लगातार भागेदारी ले रहे हैं. लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश और उनकी सरकार को निशाना बनाया जा रहा है.

यह वीडियो देखें: 

RJD Bihar Nitish Kumar Lalu Yadav
      
Advertisment