/newsnation/media/media_files/2025/10/20/bihar-elections-2025-10-20-13-03-34.jpg)
बिहार चुनाव 2025 Photograph: (ANI)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ जारी खींचतान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोमवार, 20 अक्टूबर को बड़ा कदम उठाते हुए अपने 143 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची के जरिए पार्टी ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह गठबंधन में मनमानी शर्तें स्वीकार करने के मूड में नहीं है.
राघोपुर से तेजस्वी का दाव
इस लिस्ट में तेजस्वी यादव एक बार फिर वैशाली जिले की राघोपुर (विधानसभा संख्या 128 सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कई पुराने चेहरों के साथ-साथ नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया है. इस लिस्ट में सभी क्षेत्रों उत्तर बिहार, मगध, कोसी, सीमांचल, भोजपुर, मिथिलांचल और अंग क्षेत्र को प्रतिनिधित्व दिया गया है.
प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं
- राघोपुर (वैशाली) से तेजस्वी यादव
- बिहारीगंज (मधेपुरा) से रेणु कुशवाहा
- बाइसी (पूर्णिया) से अब्दुस सुभान
- बोचहां (मुजफ्फरपुर -आरक्षित) से अमर पासवान
- झाझा (जमुई) से जय प्रकाश यादव
- बहादुरपुर (दरभंगा) से भोला यादव
- मधुबनी से समीर महासेठ
- महुआ (वैशाली) से डॉ. मुकेश रौशन
- चिरैया (पूर्वी चंपारण) से लक्ष्मी नारायण प्रसाद
- दानापुर (पटना) से ऋतलाल राय
- सुपौल (निर्मली) से बैजनाथ मेहता (पूर्व IRS)
- सिकंदरा (जमुई – आरक्षित) से उदय नारायण चौधरी (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष)
इस लिस्ट में महिलाओं, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों को खासा प्रतिनिधित्व दिया गया है. वीणा देवी को मोकामा, रेखा गुप्ता को बांकीपुर, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम को कटोरिया (ST) सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस से जारी है टकराव
RJD और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से खींचतान जारी है. कांग्रेस की ओर से 61 सीटों की मांग की गई थी, जबकि RJD चाहती थी कि पहले तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा स्वीकार किया जाए, तभी बातचीत आगे बढ़े. ऐसे में अब RJD द्वारा इतने बड़े पैमाने पर उम्मीदवारों की घोषणा को सीधी राजनीतिक रणनीति और दबाव बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, अभी भी कुछ सीटों पर मंथन जारी है और शेष उम्मीदवारों की सूची चरणबद्ध तरीके से जारी की जाएगी. हालांकि इस कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि RJD अब चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट चुकी है, चाहे गठबंधन सहयोगी साथ हों या नहीं.
ये भी पढ़ें- सीट शेयरिंग पर RJD और Congress के बीच बवंडर, औरंगाबाद की कुंटुंबा सीट को लेकर हुए आमने-सामने