जल्द ही खत्म हो जाएगी नीतीश कुमार की JDU, इस RJD नेता ने की भविष्यवाणी

अभी हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के सात में से छह विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी. जिसके बाद से ही विपक्ष काफी एक्टिव हो गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजप्रताप यादव ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) को लेकर भविष्यवाणी की है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शनिवार को कहा कि बिहार में अब जेडीयू का सफाया तय है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- बिजनौर में लव जिहाद में आरोपी का रिहा, गिरफ्तारी पर उठे सवाल

तेजप्रताप ने कहा, ''जेडीयू का सफाया अब तय है. अरुणाचल प्रदेश से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. अब जल्द ही बिहार में भी इसका सफाया हो जाएगा. जेडीयू खंडित हो चुका है, टूट चुका है. बिहार में भी नीतीश सरकार का भविष्य सही नहीं है."

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ विधेयक को शिवराज कैबिनेट ने मंजूरी दी

बता दें कि अभी हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के सात में से छह विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी. जिसके बाद से ही विपक्ष काफी एक्टिव हो गया है और बीजेपी-जेडीयू पर हमले तेज कर दिए हैं. बताते चलें कि बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और तेजप्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव भी जेडीयू में टूट की संभावना जताते रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Arunachal Pradesh JDU BJP RJD Nitish Kumar Tej pratap yadav
      
Advertisment