/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/26/tej-pratap-63.jpg)
तेजप्रताप यादव( Photo Credit : @ANI)
अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आरजेडी ने जेडीयू में हुई इस टूट को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. वहीं आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में शुरू से ही इनका सफाया हो रहा है. यही वजह है कि इस बार विधानसभा में इनकी पार्टी आधी सीटों पर सिमट के रह गई.
यह भी पढ़ें : बिजनौर में लव जिहाद में आरोपी का रिहा, गिरफ्तारी पर उठे सवाल
दरअसल, अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने जा रहे तेजप्रताप यादव नालंदा पहुंचे थे. यहां उनका आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर आरजेडी नेता ने अरुणाचल प्रदेश में हुए राजनीतिक उठापटक को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में भी बहुत जल्द जदयू का सफाया होने वाला है. कहा जा सकता है कि इनकी पतन की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश से हो चुकी है.
Soon they (JD(U)) will be wiped out from Bihar too. The party has started to break into pieces: RJD leader Tej Pratap Yadav on six Janata Dal (United) MLAs joining BJP in Arunachal Pradesh pic.twitter.com/thHwW5BsKh
— ANI (@ANI) December 26, 2020
Source : News Nation Bureau