सुशील मोदी नीतीश के सहयोगी ज्यादा थे इसलिए पार्टी ने उन्हें हटाया: शिवानंद तिवारी

RJD नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Shivanand tiwari

Shivanand Tiwari ( Photo Credit : (फोटो-ANI))

बिहार में, मंगलवार को नवगठित मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कर दिया गया जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग के साथ साथ वे सभी विभाग रखे हैं जो किसी को आवंटित नहीं किये गए हैं.  राज्य सचिवालय के बयान के अनुसार, राज्यपाल फागू चौहान ने भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह से विभागों का कार्य आवंटित कर दिया.

Advertisment

और पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने BRICS में उठाया आतंकवाद का मुद्दा, जानिए 10 बड़ी बातें

एनडीए के इस सरकार में सुशील मोदी को शामिल नहीं किया गया है. इसे लेकर विपक्षी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. आरजेडी (RJD) नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, 'सुशील मोदी भाजपा के कम और नीतीश कुमार के सहयोगी के रूप में उनकी भूमिका ज़्यादा हो गई थी. मुझे लगता है कि इसी वजह से बीजेपी ने उनका पत्ता काट दिया और वह अन्य BJP नेता को उभरने का मौका भी नहीं देते थे.' उन्होंने आगे ये भी कहा कि वह अन्य बीजेपी के दूसरे नेताओं को उठने नहीं दे रहे थे. वह रोजाना सभी विषयों पर बोलते थे और अखबार / टीवी में छपने के बिना नहीं रह सकते थे.

वहीं बता कि इससे पहले शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस पर हमला किया था.   वरिष्ठ राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा था कि कांग्रेस महागठबंधन के लिए बोझ बन गई थी.  कांग्रेस 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन 70 चुनावी रैलियां तक नहीं कीं. हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि राहुल गांधी  मात्र तीन दिन के लिए आए और  प्रियंका गांधी  तो आई भी नहीं. जो लोग बिहार से परिचित नहीं थे, वो यहां प्रचार करने के लिए आए. कांग्रेस ने गलत किया इस चुनाव में.

Source : News Nation Bureau

Shivanand Tiwari सुशील मोदी sushil modi बीजेपी आरजेडी BJP बिहार RJD Bihar Nitish Kumar नीतिश कुमार शिवानंद तिवारी
      
Advertisment