Patna: राजद नेता राजकुमार को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत, सीसीटीवी में दिखे दो हमलावर

Patna: बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई है. इस घटना से राजधानी दहल उठी है.

Patna: बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई है. इस घटना से राजधानी दहल उठी है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
RJD Leader rajkumar murder

Patna: बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई है. इस घटना से राजधानी दहल उठी है.  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सक्रिय नेता राजकुमार राय उर्फ अल्ला राय की हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के मुताबिक यह वारदात चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके में हुई है.  बताया जा रहा है कि रात के वक्त जब वे अपने घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. 

राजनीति और जमीन कारोबार से था जुड़ाव

Advertisment

पूर्वी पटना के एसपी परिचय कुमार ने जानकारी दी कि राजकुमार राय का राजनीति में खासा दखल था और वे जमीन संबंधी कारोबार में भी सक्रिय थे. आगामी विधानसभा चुनाव में वे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनने की तैयारी में थे. माना जा रहा है कि उनकी बढ़ती राजनीतिक गतिविधियां और जमीन से जुड़े विवाद इस हमले की वजह हो सकते हैं, हालांकि अभी पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग, 6 खोखे बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखा बरामद किए हैं, जिससे साफ है कि गोलीबारी बेहद नजदीक से और नियोजित ढंग से की गई थी. पास के एक सीसीटीवी कैमरे में दो अपराधियों की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिनकी पहचान की कोशिश की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही चित्रगुप्त नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची और घायल राजकुमार राय को इलाज के लिए पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस महकमा अलर्ट, जांच में जुटी एफएसएल टीम

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी पूर्वी परिचय कुमार, एएसपी सदर अभिनव, कंकड़बाग थाना प्रभारी अभय कुमार, और चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है. साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम को भी जांच में लगाया गया है.

राजनीतिक हलकों में शोक और आक्रोश

राजद नेता की हत्या से पार्टी में शोक की लहर है, वहीं स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. राघोपुर के लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - Crime News: पत्नी के थे अवैध संबंध, पति बन रहा था रोड़ा, फिर प्रेमी के साथ रचा खूनी खेल

rjd leader murder Bihar Crime Hindi News Bihar Crime New Bihar crime
Advertisment