पटना जंक्शन पर जाम से मिली राहत, अप्रैल में पूरा हो जाएगा सब-वे का काम, ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर

केंद्र और राज्य सरकार 72 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से भूमिगत सब-वे का निर्माण करा रही है। मल्टी मॉडल हब का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है

केंद्र और राज्य सरकार 72 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से भूमिगत सब-वे का निर्माण करा रही है। मल्टी मॉडल हब का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है

author-image
Mohit Saxena
New Update
multilevel

भूमिगत सब-वे निर्माण Photograph: (social media)

पटना शहर का व्यस्तम इलाके पटना जंक्शन को जल्द ही जाम से राहत मिलेगी. केंद्र और राज्य सरकार 72 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से शहर में भूमिगत सब-वे निर्माण को करा रही है. इसका काम अप्रैल में पूरा हो जाएगा. वहीं, जंक्शन पर आम लोगों की सुविधा के लिए बन रहे मल्टी मॉडल हब का निर्माण पूरा हो चुका है. इसका उद्घाटन जल्द ही होगा. 

पैदल पथ और पार्किंग की सुविधा

Advertisment

मल्टी मॉडल हब और सब-वे निर्माण से पटना जंक्शन इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो सकेगी. जीपीओ गोलम्बर के पास मल्टी मॉडल हब में सिटी बस, ऑटो, टैक्सी और निजी कार पार्किंग की व्यवस्था होगी. यहां से पटना जंक्शन, महावीर मंदिर और बुद्धा स्मृति पार्क को जोड़ने के लिए अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण किया गया है. इससे पैदल यात्रियों को सहूलियत होगी.

सब-वे में हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग

सब वे में 148 मीटर के 4 ट्रेवेलेटर, 2 एस्केलेटर, 2 लिफ्ट, भूमिगत लंबाई में हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग की सुविधा होगी. अंडरग्राउंड सब-वे की कुल लंबाई 440 मीटर है. इसमें 148 मीटर के 4 ट्रेवेलेटर, 2 एस्केलेटर, 2 लिफ्ट (महावीर मंदिर निकास और मल्टी-लेवल पार्किंग) और भूमिगत लंबाई में हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग बने हैं. मल्टी मॉडल हब, बुद्धा स्मृति पार्क और मल्टी-लेवल पार्किंग के पास 3 गेट बनाये भी गए हैं. इस योजना से पटना जंक्शन आने-जाने वाले लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही लोग मल्टी लेवल पार्किंग में गाड़ियों को बिना किसी समस्या के पार्क कर अंडर ग्राउंड सब-वे से शहर के अन्य हिस्सों तक पहुंच सकेंगे.

ये भी पढ़ें: सेना को मिलेंगे 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर, HAL के लिए होगा सबसे बड़ा ऑर्डर, ये होगी खासियत

ये भी पढ़ें: Kathmandu: राजशाही के समर्थन में आकार ले रहा बड़ा आंदोलन, नेपाल के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू, इमारतों में लगाई आग

ये भी पढ़ें:  Matru Vandana Yojana : दिल्ली में किन गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 21,000 रुपए? जानें पूरी प्रक्रिया

newsnation Bihar Newsnationlatestnews Subway
Advertisment