शराब माफिया-पुलिसकर्मी की बातचीत का ऑडियो वायरल, SP ने लिया एक्शन

सिपाही की भूमिका सामने आने पर एसपी ने तत्काल भगवान बाजार थाने में कार्यरत सिपाही रवि कुमार को निलंबित कर दिया.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
VIral

प्रतीकात्म तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्म तस्वीर)

छपरा में पुलिसकर्मी और शराब माफिया के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिपाही भगवान बाजार थाने में तैनात था. सिपाही द्वारा शराब तस्कर से बातचीत में आपत्तिजनक बातें की गई थीं. मिली जानकारी के मुताबिक, ऑडियो को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने उसे निलंबित कर दिया है.

Advertisment

ऑडियो में भगवान बाजार थाना में पदस्थापित सिपाही रवि कुमार द्वारा शराब कारोबारी से बात की जा रही थी. बातचीत क्रम में शराब की खेप को लेकर भी बातचीत दोनों के बीच हुई है. दोनों के बीच का ऑडियो वायरल हो गया. ऑडियो एसपी के पास तक पहुंचा. ऑडियो की जांच तकनीकी विशेषज्ञों से एसपी द्वारा कराई गई, जिसमें सिपाही द्वारा शराब कारोबारी से बातचीत की पुष्टि हुई.

सिपाही की भूमिका सामने आने पर एसपी ने तत्काल भगवान बाजार थाने में कार्यरत सिपाही रवि कुमार को निलंबित कर दिया. एसपी ने कहा कि वायरल ऑडियो का प्रारंभिक सत्यापन के उपरांत पाया गया कि ऑडियो में भगवान बाजार थाना में तैनात सिपाही रवि कुमार के द्वारा एक शराब तस्कर से बातचीत की जा रही थी. सिपाही की गलती पाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांचोंपरांत जो भी बातें सामने आएंगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी वाले बिहार का हाल, एंबुलेंस नंबर BR06PA0635 से ढोई जा रही थी शराब!

बिहार में लागू है शराबबंदी कानून

बताते चलें कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है लेकिन कानून लागू होने के लगभग 7 वर्ष बाद भी धरातल पर कानून का पालन नहीं किया जा रहा है. आए दिन शराब तस्करों से शराब बरामद होती रहती है. दूसरे राज्यों से बिहार में शराब ले जाकर तीन गुणा दामों पर बेचा जाता है. कई बार जहरीली शराब का सेवन करने से लोगों की मौतों के मामले भी सामने आ चुके हैं. खासकर छपरा में अभी हाल में 80 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी.

HIGHLIGHTS

  • सिपाही का शराब माफिया से बात करते ऑडियो वायरल
  • वायरल ऑडियो का एसपी ने लिया संज्ञान
  • जांच करने के बाद सिपाही को एसपी ने किया सस्पेंड

Source : News State Bihar Jharkhand

audio viral Chhapra News ShaRab mafia Call recording viral
      
Advertisment