शराबबंदी वाले बिहार का हाल, एंबुलेंस नंबर BR06PA0635 से ढोई जा रही थी शराब!

एंबुलेंस को हमेशा आप मरीजों को ले जाते हुए देखे होंगे, लेकिन शराब बंदी वाले बिहार में तस्कर उसी एंबुलेंस से शराब की तस्करी करते मोतिहारी के मेहसी थाना क्षेत्र के खेसारी चौक से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एंबुलेंस में तहखाना में रखे भारी मात्रा

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Ambulance

इसी एंबुलेंस से की जा रही थी शराब की तस्करी( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

एंबुलेंस को हमेशा आप मरीजों को ले जाते हुए देखे होंगे, लेकिन शराब बंदी वाले बिहार में तस्कर उसी एंबुलेंस से शराब की तस्करी करते मोतिहारी के मेहसी थाना क्षेत्र के खेसारी चौक से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एंबुलेंस में तहखाना में रखे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने एंबुलेंस चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है.

Advertisment

छापेमारी कर पुलिस ने शराब की बरामद

मेहसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को शुक्रवार की रात्रि गुप्त सूचना मिला की थाना क्षेत्र के खेसारी चौक पर एक एंबुलेंस से शराब की खेप आई जिसे एक घर में उतारा जा रहा है. सूचना को थानाध्यक्ष द्वारा मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को दिया, जिसके बाद एसपी ने चकिया एसडीपीओ आईपीएस शरद के नेतृत्व टीम बना कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई, जहा एंबुलेस के अंदर बने तहखाने में छुपा कर रहे शराब बरामद किया, वही असफाक अंसारी के घर में से भी शराब की खेप बरामद किया गया. मौके से एक तस्कर सह एंबुलेस चालक मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना के मोख्तर अली को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें-रेल रोको आंदोलन: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत 23 आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

 

publive-image

पुलिस की गिरफ्त में एंबुलेंस चालक सह तस्कर

ये भी पढ़ें-रेल रोको आंदोलन: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत 23 आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

पुलिस देखते ही बजा दिया जाता था एंबुलेंस का सायरन

पूछताछ में गिरफ्तार किए गए एंबुलेंस के चालक सह शराब तस्कर मोख्तार ने बताया कि वह मेहसी में किराए पर घर लेकर रहता था. मकान मालिक द्वारा एक गोदाम दिया गया था, जिसमें शराब को डंप लिया गया था. मोख्तार ने आगे बताया कि वह एंबुलेंस से कई बार झारखंड से शराब की खेप लेकर आ चुका है. जगह-जगह उसे आसानी से पास दिया जाता था. जब भी पुलिस की गाड़ी को दिखाई पड़ती थी तो तो एंबुलेंस का शायरन बजाना शुरू कर देते थे. पुलिस को लगता था कि कोई इमर्जेंसी मरीज है लेकिन आज पता नहीं कैसे पुलिस को भनक लग गई थी.

publive-image

इसी एंबुलेंस से की जाती थी शराब की तस्करी

चकिया एसडीपीओ आईपीएस शरद ने बताया की एंबुलेस से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बरामद की गई शराब की मार्किट में 12 लाख रुपए कीमत है.

रिपोर्ट: रंजीत

HIGHLIGHTS

  • मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • एंबुलेंस से शराब तस्करी करने वाले को दबोचा
  • 12 लाख की कीमत का अवैध शराब किया बरामद
  • झारखंड से तस्करी कर एंबुलेंस से लाई जाती थी शराब
  • एंबुलेंस चालक सह तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Source : News State Bihar Jharkhand

BR06PA0635 Bihar Sharabbandi Kanun 2016 Ambulance No. BR06PA0635 Motihari News Motihari Crime News Bihar News
      
Advertisment