'तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा', शेफाली जरीवाला के लिए फिर भावुक हुए पराग त्यागी, शेयर किया स्पेशल नोट
औषधीय गुणों से भरपूर 'बिटर एप्पल', त्वचा का रखता है खास ख्याल
कैप्टन विक्रम बत्रा: कारगिल का शेर, जिसने देश के लिए जान न्यौछावर कर दी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्रिक्स के वित्त मंत्रियों के साथ बैठकों में द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की
पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने रिटायरमेंट के बाद खाली नहीं किया बंगला, अब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से की ये मांग
स्टीव स्मिथ ने कराया ऑस्ट्रेलिया का कमबैक, दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कसा शिकंजा
देवशयनी एकादशी: काशी में गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, लगाई आस्था की डुबकी
मुजफ्फरनगर में खुला 'प्रधानमंत्री चाय वाला' रेस्टोरेंट, चर्चा में आया नाम और यहां की सफाई व्यवस्था
बाबू जगजीवन राम की 39वीं पुण्यतिथि: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया नमन, बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक

I.N.D.I.A में टूट पर रविशंकर ने कसा तंज, राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज (3 फरवरी) दिल्ली से पटना पहुंचे. वहीं ममता बनर्जी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि. ''इंडिया गठबंधन के लोग प्रवासी पक्षी की तरह हमारे राज्य में आते हैं और फोटो खींच कर चले जाते हैं.''

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज (3 फरवरी) दिल्ली से पटना पहुंचे. वहीं ममता बनर्जी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि. ''इंडिया गठबंधन के लोग प्रवासी पक्षी की तरह हमारे राज्य में आते हैं और फोटो खींच कर चले जाते हैं.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
Ravi Shankar Prasad

रविशंकर ने कसा तंज( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज (3 फरवरी) दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने उनसे ममता बनर्जी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि. ''इंडिया गठबंधन के लोग प्रवासी पक्षी की तरह हमारे राज्य में आते हैं और फोटो खींच कर चले जाते हैं. हमने तो शुरू से कहा था कि यह गठबंधन बालू पर खड़ा है गिर जाएगा, इतनी जल्दी गिरेगा हमें नहीं मालूम था. उनका गठबंधन टूट रहा है और वह देश जोड़ने चले हैं. नीतीश कुमार चले गए, ममता बनर्जी छोड़ रही हैं, बाकी लोग कह रहे हैं नमस्ते करना है.'' अब रविशंकर प्रसाद के इस बयान से बिहार में सियासत तेज हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ये हैं बिहार के टॉप 10 विभाग, CM नीतीश कुमार का रहा दबदबा

'हमने बार-बार कहा था कि देश बदल गया है' - रविशंकर प्रसाद

आपको बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, ''हमने बार-बार कहा था कि देश बदल गया है यह देश स्थाई सरकार चाहता है, एक प्रामाणिक लीडर चाहता है, जिसकी नीयत ठीक हो, जिसका नेता ठीक हो, जिसकी नीति ठीक हो.'' वहीं आगे 'कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के द्वारा कहा गया कि बीजेपी 400 सीटों पर जीतेगी' इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ''उनके मुंह से सच्चाई निकल गई. राहुल गांधी पूरे देश घूम रहे हैं, लौट के आएंगे तो उन्हें पता चल जाएगा सिर्फ उनकी ही पार्टी रह गई है.''

राहुल गांधी पर कसा तंज 

वहीं आपको बता दें कि आगे रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ''राहुल गांधी जहां-जहां घूम रहे हैं, वहां-वहां गठबंधन टूट रहा है. राहुल गांधी झारखंड गए और विधायक सब हैदराबाद में हैं. यह बड़ी रोचक बात है. वहां उनकी पार्टी के विधायक को रहना चाहिए था. सरकार बनी अच्छी बात है. सरकार का स्थायित्व कैसा है? इसी से दिखाई पड़ता है कि हैदराबाद जाकर संभालना पड़ रहा है.''

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न कही बड़ी बात

वहीं आपको बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, ''जनसंघ के समय से पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने क्या नहीं किया. लालकृष्ण आडवाणी का योगदान देश की राजनीति, राष्ट्रनीति और पार्टी की विचारधारा को गांव तक पहुंचाने में था. मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देकर पूरे देश को उपहार दिया है.''

HIGHLIGHTS

  • I.N.D.I.A में टूट पर रविशंकर ने कसा तंज
  • राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान
  • कहा- 'वह देश जोड़ने चले हैं, नीतीश कुमार चले गए'

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar congress hindi news rahul gandhi CM Nitish Kumar Patna News INDIA Alliance Patna Breaking News Mamata Banerjee Ravi Shankar Prasad Bharat ratna Lal Krishna Advani Ravi Shankar Prasad statement Bharat Ratna Lal Krishna Advani
      
Advertisment