Advertisment

Bihar Politics: अपनी ही सरकार पर भड़के रामबली चंद्रवंशी, जीविका दीदियों के लिए की ये मांग

जीविका दीदियों की हड़ताल को लेकर RJD MLC रामबली चंद्रवंशी अपनी ही सरकार पर भड़क गए हैं. रामबली चंद्रवंशी ने पूछा कि सरकार जीविका दीदियों की सैलरी क्यों नहीं बढ़ा रही?

author-image
Jatin Madan
New Update
rambali

RJD MLC रामबली चंद्रवंशी.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

जीविका दीदियों की हड़ताल को लेकर RJD MLC रामबली चंद्रवंशी अपनी ही सरकार पर भड़क गए हैं. रामबली चंद्रवंशी ने पूछा कि सरकार जीविका दीदियों की सैलरी क्यों नहीं बढ़ा रही? उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों के कहने पर सीएम ने शराबबंदी कराई थी. अब उन्हें ही सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. वहीं, नियोजित शिक्षकों की सैलरी भी अभी तक नहीं दी जा रहा है. इतना ही नहीं रामबली चंद्रवंशी ने जातिय गणना के आंकड़ों पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हमने पहले इस गणना का स्वागत किया था, लेकिन इसमें बहुत घाल मेल हुआ है. अगर ये रिपोर्ट सही है तो सीएम वार्ड स्तर पर गणना कराये. मैं इस गणना से खुश नहीं हूं. 

कांग्रेस ने भी जीविका दीदियों का दिया साथ

वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने भी जीविका दीदियों पर हुए लाठीचार्ज पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शकील अहमद खान ने कहा कि जीविका दीदियों की मांग सही है. कम पैसे पर उन्होंने कई सालों तक बिहार में कई सारे कार्य किये हैं, लेकिन हमें केंद्र से मदद नहीं मिलती. जिस वजह से हम जीविका दीदियों को उनके हक का पैसा नहीं दे पाते हैं. हमने इसी वजह से विशेष राज्य के दर्जे की मांग केंद्र सरकार से और BJP से की थी. आने वाले दिनों में हम जीविका दीदियों के लिए कार्य करेंगे. वहीं, RJD MLC राम भली चंद्रवंशी के बयान पर शकील ने कहा कि पहले तो ये लोग खुद जातीय गणना पर ताली बजाते थे और जो भी इसका विरोध कर रहा है वो BJP के लोग हैं या फिर BJP की तरह बोलने वाले लोग हैं.

यह भी पढ़ें: JDU विधायक के हथियार लेकर घूमने का मामला, गोपाल मंडल ने डीएम को भेजा नोटिस का जवाब

पटना में जीविका दीदियों की हड़ताल जारी

आपको बता दें कि पटना में जीविका दीदियों की हड़ताल जारी है. अपनी मांगों को लेकर जीविका दीदियां प्रदर्शन कर रही हैं. गर्दनीबाग में दीदियों का धरना-प्रदर्शन जारी है. 
वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर ये धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. कल प्रदर्शन कर रही दीदियों पर वाटर कैनन का उपयोग हुआ था. आपको बता दें कि ये दीदियां 300 किमी पैदल चलकर पटना पहुंची हैं.

HIGHLIGHTS

  • अपनी ही सरकार पर भड़के रामबली चंद्रवंशी
  • जीविका दीदी के हड़ताल को लेकर सरकार पर भड़के
  • 'जीविका दीदियों की सैलरी क्यों नहीं बढ़ा रही सरकार?'
  • 'जीविका दीदियों के कहने पर सीएम ने कराई थी शराबबंदी'

Source : News State Bihar Jharkhand

Jeevika Didi Rambali Chandravanshi Patna News Bihar Politics Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment