राकेश पासवान हत्याकांड: पहले अपराधियों ने छूए पैर, फिर गोली मारकर भीम आर्मी के नेता की हत्या

बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला. गुरुवार को देर शाम वैशाली जिले के लालगंज पंचदमिया में देर शाम चार नकाबपोश अपराधियों ने भीम आर्मी के संरक्षक और दलित नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी.

बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला. गुरुवार को देर शाम वैशाली जिले के लालगंज पंचदमिया में देर शाम चार नकाबपोश अपराधियों ने भीम आर्मी के संरक्षक और दलित नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rakesh paswan

राकेश पासवान हत्याकांड( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला. गुरुवार को देर शाम वैशाली जिले के लालगंज पंचदमिया में देर शाम चार नकाबपोश अपराधियों ने भीम आर्मी के संरक्षक और दलित नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से ही इलाके में भारी तनाव देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी है. वहीं, शुक्रवार को हाजीपुर में भीम आर्मी के दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव राकेश पासवान की शव यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग उमड़े. शव यात्रा के दौरान इसमें शामिल समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया.

Advertisment

उपद्रवियों ने सैकड़ों दुकानों में तोड़फोड़ भी की है, जिससे दुकानदारों को काफ़ी नुकसान पहुंचा है. आक्रोशित लोगों के द्वारा बाजार में उपद्रव की सूचना पर लालगंज थाने के पुलिस अधिकारी पहुंचे, तभी उपद्रवियों ने पुलिस से झड़प लिया. जिसके बाद वैशाली एसपी रवि रंजन और जिलाधिकारी यशपाल मीणा, हाजीपुर एसडीओ समेत भारी संख्या में पुलिस कर्मी घटना स्थल पहुंची. लालगंज बाजार के तिनपुलवा चौक पुरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गई. जिसके बाद सभी उपद्रवी मौके से फरार हो गया. 

यह भी पढ़ें- खुद को PM मैटेरियल नहीं मानने वाले नीतीश का JDU कार्यकर्ताओं ने किया 'स्वैग' से स्वागत, अब आगे क्या?

फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के लिए SIT का गठन किया है. सदर SDPO के नेतृत्व में गठित टीम पूरे मामले की जांच करेगी. 

क्या है पूरा मामला 

बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम चार की संख्या में अपराधी राष्ट्रीय सचिव दलित सेना राकेश पासवान घर पंहुचे, उसके बाद पहले पैर छुआ और उसके बाद अंधाधुन फायरिंग कर दी. जिसके बाद घायल मुकेश पासवान को परिजनों ने सदर अस्पताल हाजीपुर इलाज के लिए लाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद नेता राकेश पासवान को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद मुकेश पासवान के समर्थकों ने हाजीपुर सदर अस्पताल परिसर में जमकर बवाल किया. साथ ही अस्पताल परिसर में लगे कुर्सी और स्ट्रेचर को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है.

HIGHLIGHTS

  • राकेश पासवान हत्याकांड
  • पहले अपराधियों ने छूए पैर
  • गोली मारकर भीम आर्मी के नेता की हत्या

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news Bihar crime bihar latest news bihar local news Hajipur News Rakesh Paswan murder case Rakesh Paswan
Advertisment