'पूरे विश्व का नेतृत्व करने वाला भारत बनाना BJP का लक्ष्य', पटना में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले रक्षा मंत्री

BJP State Working Committee meeting: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पटना में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा

BJP State Working Committee meeting: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पटना में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा

author-image
Suhel Khan
New Update
Rajnath Singh in Patna

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Photograph: (ANI)

BJP State Working Committee meeting: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए सभी राजनैतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी भी चुनावी तैयारियों में लगी हुई है. इस बीच बुधवार को पटना में बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पटना पहुंचे. रक्षा मंत्री ने कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'आप किसी साधारण राजनीति पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है. आजाद भारत में आपने देखा है कि नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण भारत की राजनीति और भारत नेताओं से जनता का विश्वास कम होता चला गया.'

Advertisment

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारत की राजनीति में विश्वास का ये संकट लगातार गहरा होता चला गया. लेकिन आप सीना ठोंककर दावे के साथ कह सकते हैं तो भारत की राजनीति में पैदा हुए विश्वास के इस संकट को चुनौती के रूप में किसी पार्टी ने स्वीकार किया है तो ये भारतीय जनता पार्टी है. उन्होंने कहा कि हमने जो भी वायदे चुनाव के दौरान किए उन सभी वादों को पूरा किया है.

बिहार के सांस्कृतिक महत्व का किया जिक्र

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे शंघाई कॉपरेशन ऑर्गनाइजेशन रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने का अवसर मिला. वहां जो कुछ हुआ उसके बारे में आपको जानकारी होगी. रक्षा मंत्री ने कहा कि जो बात बहुत कम लोग जानते हैं कि बैठके दौरान उसमें जो बैकड्राफ्ट लगाया गया था उसमें इस बारनालंदा विश्वविद्यालय को शामिल किया गया. क्योंकि भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक सेतु है उसकी कोई धरती है तो वह बिहार की धरती है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि, 'चीन के साथ दो द्विपक्षीय बातचीत हुई. उसके बाद जो तोहफा दिया गया. उसके साथ मैंने चीन के रक्षा मंत्री को मधुबनी की एक पेंटिंग भेंट की थी, उसका नाम ट्री ऑफ लाइफ है उसका भी बिहार की धरती से नाता जुड़ा हुआ है. जो बिहार ही नहीं बल्कि भारत की वो जीवनदायिनी शक्ति है. भारत की वह आत्ध्यात्मिक गुड़िया है और वह ज्ञान शक्ति का प्रतीक है.'

'कार्यकर्ता भाव से काम करता है बीजेपी में हर कोई'

रक्षा मंत्री ने कहा कि बीजेपी का संगठन एक तरह का वृक्ष है जिसको मजबूत करने का काम परिश्रमी और दृढ इच्छाशक्ति के धनी हमारे कार्यकर्ता ही करते हैं. भाजपा में हर कोई कार्यकर्ता भाव से ही काम करता है फिर चाहे वह किसी पद पर ही क्यों ना बैठा हो, यही हमारी पार्टी का मजबूती का आधार है. जिसका परिणाम ये हुआ है कि आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

राष्ट्र साधना में लगा है बीजेपी का हर कार्यकर्ता- राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता हर दिन राष्ट्र निर्माण की साधना में लगा रहता है. आज बिहार में यही साधना परिवर्तन की शक्ति बनकर उभर चुकी है. यह केवल एक संगठन की बैठक नहीं है बल्कि ये संकल्प सभा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पिछले 40 वर्षों से बहुत नजदीक से देख रहा हूं उनके साथ काम किया है, ये हमारा कार्यकर्ता ऐसा ही कि इनसे एक बार प्यार और मोहब्बत से बात कर लो तो वो अपनी पार्टी और देश के लिए अपना कलेजा निकालकर रख देता है.

कांग्रेस-आरजेडी पर साधा निशाना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां केवल कुर्सी पाने की लालसा से प्रेरित हैं लेकिन बीजेपी का प्रेरणा है सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र निर्माण. कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियों का एक भी लक्ष्य सिर्फ में सत्ता में बने रहना है. लेकिन हमारा लक्ष्य सत्ता में बने रहना नहीं है. भारत को एक महान भारत बनाना है, ऐसा भारत बनाना है जो पूरे विश्व का नेतृत्व कर सके.

ये भी पढ़ें: 'Tanvi the Great' की रिलीज से पहले अनुपम खेर की उड़ी नींद, एक्टर ने वीडियो में कही ये बात

ये भी पढ़ें: कौन होगा दलाई लामा का उत्तराधिकारी, खुद किया खुलासा, चीन को लेकर कही ये बात

 

 

BJP rajnath-singh bihar-assembly-election bihar-election bjp state working committee meeting
      
Advertisment