/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/08/purnia-hospital-39.jpg)
बारिश ने खोली हाईटेक अस्पताल की पोल( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार में कहीं बारिश तो कभी कम बारिश से हर कोई परेशान है. राजधानी पटना का हाल बारिश ने बेहाल कर दिया है. सड़कों पर लोगों का चलना तक मुश्किल हो गया है. वहीं, पूर्णिया जिले का हाल भी राजधानी पटना से कुछ कम नहीं है. जहां बारिश ने बिहार में कई जिलों की पोल खोल दी है, वहीं इससे GMCH की भी सच्चाई सामने आ चुकी है. बारिश ने जिले के मेडिकल कॉलेज के हाईटेक और अपग्रेड होने के दावों की पोल खोल दी है. जोरदार बारिश की वजह से लेबर वार्ड के ऑपरेशन थिएटर, सर्जरी रूम, महिला वार्ड और नर्स रूम में पानी भर चुका है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बिहार में कैसे बनेगी सीट शेयरिंग पर बात? कौन करेगा-कितना समझौता?
बारिश ने खोली हाईटेक अस्पताल की पोल
तेज बारिश के बाद ये वार्ड झील में तब्दील हो गए. जिसके चलते कुछ मरीज घर वापस लौट गए, तो वहीं कुछ मरीजों को कहीं और शिफ्ट किया गया है. बारिश का पानी जीएमसीएच के रीजनल वैक्सीन सेंटर में प्रवेश कर जाने से लाखों का वैक्सीन नष्ट हो गया. वैक्सीन सेंटर की मशीनें जल गई हैं. वहीं, नहीं इससे ज्यादा बदहाल स्थिति जीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड, एसएनसीयू, महिला वार्ड और आरवीएस तक जाने के रास्ते की हो रखी है. जिससे मरीज और उनके परिजनों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही है.
लाखों की वैक्सीन बारिश में नष्ट
मीडिया से बात करते हुए डिस्ट्रिक्ट इम्युनाइजेशन ऑफिसर डॉक्टर विनय मोहन ने बताया कि सुबह रिनल वैक्सीन सेंटर में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. जिससे कमरे में रखे लाखों के वैक्सीन नष्ट हो गए और वैक्सीन पानी में तैरते हुए नजर आ रहे हैं. मशीनें तक नष्ट हो चुकी है. आरवीएस में रखा वैक्सीन बर्बाद हो गया है. एक वैक्सिन की कीमत 1500 होती है. मीडिया से बात करते हुए जीएमसीएच के सुप्रीटेंडेंट वरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि जीएमसीएच में निर्माणाधीन कार्य चलने के कारण इस तरह के हालात बने हैं. मोटर से पानी निकाला जा रहा है. इमर्जेंसी में एडमिट होने वाली प्रसूता के लिए वैकल्पिक हल निकाला जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- बारिश ने खोली हाईटेक अस्पताल की पोल
- लाखों की वैक्सीन बारिश में हुआ नष्ट
- अपग्रेड होने के दावों ने खोली पोल
Source : News State Bihar Jharkhand