बिहार में मौजूद इस टोले का नाम पड़ा पाकिस्तान, आखिर क्यों बन रहा है कटाक्ष का पात्र, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

Purnia: समय बीतने के साथ यहां संथाल जनजाति के लोग आकर बस गए, लेकिन ‘पाकिस्तान’ नाम का ठप्पा गांव की तरक्की के रास्ते में बड़ी रुकावट बन गया. आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Purnia: समय बीतने के साथ यहां संथाल जनजाति के लोग आकर बस गए, लेकिन ‘पाकिस्तान’ नाम का ठप्पा गांव की तरक्की के रास्ते में बड़ी रुकावट बन गया. आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी.

Purnia: आजादी के 77 साल बाद भी देश में ऐसे गांव मौजूद हैं, जहां नाम तो बदल दिए गए हैं, लेकिन जमीनी हालात अब भी नहीं बदले. बिहार के पूर्णिया जिले में एक ऐसा ही गांव है, जिसे कभी ‘पाकिस्तान टोला’ के नाम से जाना जाता था. साल 2020 में इस गांव का नाम बदलकर ‘भगवान बिरसा मुंडा टोला’ रख दिया गया, लेकिन गांव की किस्मत आज भी जस की तस बनी हुई है.

क्या है इस गांव की कहनी

Advertisment

पूर्णिया के श्रीनगर प्रखंड के सिंघिया पंचायत में स्थित इस गांव की कहानी आजादी से भी जुड़ी है. 1947 में विभाजन के बाद जब मुस्लिम परिवार यहां से पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) चले गए, तबसे यह इलाका ‘पाकिस्तान टोला’ कहलाने लगा. समय बीतने के साथ यहां संथाल जनजाति के लोग आकर बस गए, लेकिन ‘पाकिस्तान’ नाम का ठप्पा गांव की तरक्की के रास्ते में बड़ी रुकावट बन गया.

नहीं मिल रहीं बुनियादी सुविधाएं

गांव वालों का कहना है कि उन्हें बुनियादी सुविधाओं से अब तक वंचित रखा गया है. यहां न तो सड़क है, न स्कूल, न अस्पताल और न ही शौचालय जैसी सुविधाएं. बिजली और पानी की स्थिति भी बेहद खराब है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में उन्हें कई बार नाम की वजह से परेशानी उठानी पड़ी. राशन कार्ड, आधार और जाति प्रमाण पत्र जैसे ज़रूरी दस्तावेजों में आज भी ‘पाकिस्तान टोला’ लिखा मिलता है.

विकास के नाम पर मिलते हैं बस वादे

हालांकि, सरकार ने गांव का नाम बदलकर ‘भगवान बिरसा मुंडा टोला’ कर दिया है, लेकिन गांव की तस्वीर नहीं बदली. चुनावों के वक्त नेता वादों की झड़ी लगाते हैं, लेकिन चुनाव बीतते ही सब कुछ ठंडे बस्ते में चला जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार उनसे विकास के नाम पर वादे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं होता.

ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें भी बाकी देशवासियों की तरह बराबरी का अधिकार मिले. सिर्फ नाम बदलने से गांव की पहचान नहीं बदलती, जरूरत है यहां के लोगों की जिंदगी बदलने की, ताकि वो भी सम्मान और सुविधा भरी जिंदगी जी सकें.

एक नाम बदला गया, लेकिन हालात वही हैं. ‘भगवान बिरसा मुंडा टोला’ आज भी विकास की बाट जोह रहा है. सरकार को चाहिए कि सिर्फ फाइलों में नहीं, जमीनी हकीकत में भी इस गांव का कायाकल्प करे.

यह भी पढ़ें: Bihar: चुनाव आयोग ने जारी किया SIR का पहला ड्राफ्ट, आज शाम 3 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर होगा अपलोड

state News in Hindi state news Bihar News purnia news Bihar
Advertisment