Bihar: चुनाव आयोग ने जारी किया SIR का पहला ड्राफ्ट, आज शाम 3 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर होगा अपलोड

Bihar: चुनाव आयोग का कहना है कि जिन युवाओं की उम्र 1 जुलाई, 2025 तक 18 वर्ष हो चुकी है या जो 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष पूरे कर लेंगे, वे फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं.

Bihar: चुनाव आयोग का कहना है कि जिन युवाओं की उम्र 1 जुलाई, 2025 तक 18 वर्ष हो चुकी है या जो 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष पूरे कर लेंगे, वे फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar SIR Draft

Representational Image Photograph: (social)

Bihar Elections: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत संशोधित मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया है. सभी 38 जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को फिजिकल और डिजिटल दोनों रूपों में वोटर लिस्ट की कॉपी सौंपी. साथ ही, आयोग शाम 3 बजे यह ड्राफ्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर भी अपलोड कर देगा.

ये है आयोग का लक्ष्य

Advertisment

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि एक अगस्त से एक सितंबर तक मतदाता और राजनीतिक दल ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. इस दौरान मतदाता नाम जोड़ने, हटाने या सुधार कराने के लिए फॉर्म भर सकते हैं. आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे.

24 जून से शुरू हुई थी SIR प्रक्रिया

SIR प्रक्रिया 24 जून से बिहार में शुरू हुई थी, जिसकी अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी. आयोग के अनुसार, 7.89 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 7.24 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने गणना फॉर्म जमा किए हैं. इसका अर्थ है कि लगभग 65 लाख लोगों के नाम फिलहाल इस ड्राफ्ट सूची में नहीं हैं. इन नामों के गायब होने का कारण मृत्यु, स्थायी स्थानांतरण या दोहरे पंजीकरण को बताया गया है.

चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि जिन युवाओं की उम्र 1 जुलाई, 2025 तक 18 वर्ष हो चुकी है या जो 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष पूरे कर लेंगे, वे फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं. आयोग इसके लिए पूरे बिहार में विशेष अभियान चलाएगा.

विपक्षी दलों ने SIR का किया विरोध

इस बीच, विपक्षी दलों ने SIR प्रक्रिया को लेकर विरोध जताया है. कांग्रेस, राजद, डीएमके समेत INDIA ब्लॉक के सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. प्रियंका गांधी, ए राजा और मीसा भारती जैसे नेता ‘SIR लोकतंत्र पर वार है’ जैसे नारे लिखे पोस्टर लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए. विपक्ष ने SIR को ‘छुपा हुआ एनआरसी’ करार दिया और मतदाता अधिकारों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. वहीं, लोकसभा में भी इस मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ, जिसके चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: Bihar SIR Update: बिहार में SIR के फाइनल आंकड़े जारी, वोटर लिस्ट से हटेंगे इतने मतदाताओं के नाम

यह भी पढ़ें: Bihar SIR: 6.81 करोड़ से अधिक फॉर्म जमा, प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 10 दिन का समय बचा

Bihar Election Commission CM Nitish Kumar bihar assembly election 2025 bihar-elections Bihar SIR bihar-news-in-hindi state news state News in Hindi
Advertisment