Bihar: बगल में बैठे एक अग्निवीर साथी ने कहा सर, हमारा सपना पूरा हो गया.' इस मौके पर सांसद ने पूर्णिया वासियों और सीमांचल के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके विश्वास और सहयोग से संभव हुई है.
Purnia: सीमांचल और कोसी के लोगों का वर्षों पुराना सपना आखिरकार रविवार को साकार हो गया. पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली वाणिज्यिक उड़ान शुरू होते ही पूरा इलाका खुशी से झूम उठा. मौके पर पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'सर, इससे बड़ा सपना क्या हो सकता है? इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है?'
सांसद ने बताया कि एयरपोर्ट से फिलहाल शाम 4 बजे तक फ्लाइटें उड़ेंगी. दिल्ली से आकाशा एयरलाइंस समेत अन्य एयरलाइंस की उड़ानें शुरू हो रही हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि 'पूर्णिया एयरपोर्ट अगले एक से डेढ़ साल में भारत के टॉप तीन एयरपोर्ट में शामिल होगा.'
आज का दिन एतिहासिक- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि आज का दिन सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि पूरे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है. उन्होंने बताया कि इस एयरपोर्ट को शुरू करने में स्थानीय सांसदों और नेताओं का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने खासतौर पर वरिष्ठ नेता तारिक अनवर का नाम लेते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर लगातार प्रयास किया, तभी यह सपना साकार हो सका.
उन्होंने बताया कि जब विमान पूर्णिया में लैंड हुआ, तो लोगों की खुशी देखते ही बनती थी. उन्होंने कहा, 'जब विमान उतरा तो यात्रियों ने ताली बजाकर स्वागत किया. बगल में बैठे एक अग्निवीर साथी ने कहा सर, हमारा सपना पूरा हो गया.' इस मौके पर सांसद ने पूर्णिया वासियों और सीमांचल के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके विश्वास और सहयोग से संभव हुई है. साथ ही उन्होंने छठ पर्व की शुभकामनाएं भी दीं.
सांसद ने कहा कि अब दिल्ली, पुणे, हैदराबाद जैसी जगहों की दूरी कुछ ही घंटों में तय होगी. उन्होंने कहा कि यह सुविधा पूरे इलाके के विकास का मार्ग खोलेगी. हालांकि, उन्होंने छठ पर्व के मद्देनजर बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों की कमी पर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा, '1100 ट्रेन देने की बात कही गई थी, लेकिन पांच ट्रेन भी नहीं बढ़ी. छठ जैसे पवित्र पर्व पर भी बिहार को धोखा दिया गया.' उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर जल्द ही रेलवे मंत्री से बात करेंगे ताकि भविष्य में बिहार के लोगों को इस तरह की निराशा का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़ें: Bihar Elections: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, 40 नेताओं को बनाया स्टार कैंपेनर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us