Purnia smack smuggler: पूर्णिया पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने 4 लाख रुपये के स्मैक और पैसों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर खगड़िया जिले के मुंगरी जमालपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. सदर SDPO पुष्कर कुमार ने सहायक खजांची थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवपुरी मोहल्ले में कुछ धंधेबाज नशीली पदार्थों का खरीद बिक्री कर रहे हैं. जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया और नशे के सौदागर को स्मैक और 76 हजार 500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नशा तस्करों पर कसा शिकंजा
सदर SDPO ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
4 लाख रुपये के स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
76 हजार 500 रुपये भी बरामद
बिहार में नहीं थम रहा नशीली पदार्थों की तस्करी
बता दें कि छापेमारी के क्रम में प्रकाश यादव के मकान से सुनील कुमार यादव को 151.55 ग्राम स्मैक और 76 हज़ार 500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी सुनील कुमार यादव मरंगा थाना क्षेत्र में स्मैक बेचता हुआ पकड़ाया था और जेल भी गया था. बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी लोग लगातार नशीली पदार्थों का सेवन करते हुए पकड़े जा रहे हैं. आए दिन पुलिस शराब व नशीली पदार्थों की तस्करी करते हुए तस्करों को पकड़ रही है. बावजूद इसके राज्य में लोग नशे का सेवन करते पकड़े जा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- नशा तस्करों पर कसा शिकंजा
- सदर SDPO ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
- 4 लाख रुपये के स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand