Bihar News: पुलिस की गुंडागर्दी, बेवजह बच्चों और महिलाओं पर किया लाठीचार्ज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में पुलिस की गुंडागर्दी सरेआम देखने को मिली है. जहां पुलिस ने बिना किसी कारण के ही गांव की महिलाओं और बच्चों पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
Bihar News: पुलिस की गुंडागर्दी, बेवजह बच्चों और महिलाओं पर किया लाठीचार्ज

पुलिस की गुंडागर्दी( Photo Credit : फाइल फोटो )

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में पुलिस की गुंडागर्दी सरेआम देखने को मिली है. जहां पुलिस ने बिना किसी कारण के ही गांव की महिलाओं और बच्चों पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गांव में ही एक घर में शादी थी. जिसको लेकर तैयारियां चल रही थी. इसी बीच पुलिस की गाड़ी गांव में पहुंची जिस देख बच्चे डर गए और भागने लग गए. जिसके बाद पुलिस ने सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी. 

Advertisment

पुलिस ने बच्चों पर किया लाठीचार्ज

घटना नालंदा जिला के नालंदा थाना अंतर्गत मुजफ्फरा गांव की है. जहां आगामी 27 जून को एक घर में शादी है. जिसको लेकर कार्यक्रम चल रहा था. हल्दी की रस्म घर में चल रही थी. जिसे लेकर घर एवं परिवार के लोगों में हर्ष का माहौल होने की वजह से गाना बजाना का कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें सभी लोग नाच गा रहे थे और इसी बीच नालंदा पुलिस थाने की गाड़ी बगल से जा रही थी. जिसे देखकर बच्चों ने भागना शुरू दिया और चिल्लाना लग गए. जिसकी वजह ये है कि ग्रामीण परिवेश में पुलिस को देख कर आज भी लोग डरते हैं. इसी वजह से बच्चे डर गए और चिल्लाते हुए भागने लग गए. ये बात नालंदा पुलिस को हजम नहीं हुई और उन्होंने सरेआम लोगों पर लाठी चलाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें : Opposition Meeting: बस कुछ ही देर में पटना पहुंचेंगे राहुल गांधी, राजनीतिक दिग्गजों का आज लगेगा जमावड़ा

12 लोग हो गए जख्मी 

जब वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया और जानना चाहा कि पिटाई आखिर क्यों कर रहे हैं तो उनके साथ भी पिटाई की गई. जिसमें करीब 12 लोग जख्मी हो गए हैं. जख्मी लोगों में कुछ ऐसी महिलाएं भी हैं जो गर्भवती हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा. हालांकि अभी सभी लोग बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती हैं. इस पुलिसिया बर्बरता को लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि नालंदा के पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने को लेकर उनसे सभी मिलने जाएंगे.

रिपोर्ट - शिव कुमार

HIGHLIGHTS

  • पुलिस की गुंडागर्दी सरेआम देखने को मिली
  • महिलाओं और बच्चों पर लाठीचार्ज कर दिया शुरू 
  • लाठीचार्ज में करीब 12 लोग हो गए जख्मी 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nalanda police bihar police Nalanda News Nalanda crime News Bihar News
      
Advertisment