Opposition Meeting: बस कुछ ही देर में पटना पहुंचेंगे राहुल गांधी, राजनीतिक दिग्गजों का आज लगेगा जमावड़ा

इस बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी बस कुछ ही देर में पटना पहुंचेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंच रहे हैं.

इस बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी बस कुछ ही देर में पटना पहुंचेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंच रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
rahulgjh kdfv

Rahul Gandhi( Photo Credit : फाइल फोटो )

राजधानी पटना में आज देश को बीजेपी मुक्त बनाने के लिए विपक्षी दलों की महाबैठक होने जा रही है. इस बैठक में विपक्ष एकजुट होकर एनडीए का मुकाबला करने पर सहमति जातयेगी और देश को एक नया सियासी समीकरण देने की कोशिश करेगी. इस बैठक में 18 विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी बस कुछ ही देर में पटना पहुंचेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार और फ़ारूक़ अब्दुल्ला भी पटना थोड़ी देर में ही पहुंचने वाले हैं. 

Advertisment

कौन - कौन बैठक में होंगे शामिल 

सीएम आवास पर ये बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होने जा रही है. बताया जा रहा है कि ये बैठक लगभग 5 घंटे चलेगी. इस बैठक का संचालन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, सीपीआई के डी राजा, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआईएमएल की दीपंकर भट्टाचार्य, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, इस बैठक में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें : Opposition Meeting: डी राजा भी पहुंचे पटना, ममता बनर्जी से मिले CM नीतीश

सुरक्षा के किए गए व्यापक इंतजाम

वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. बैठक को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास एवं राबड़ी देवी आवास के आसपास पुलिस के जवानों की व्यापक व्यवस्था की गई है. किसी भी आम आदमी को इस इलाके में जाने की अनुमति नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • विपक्षी दलों की होने जा रही है महाबैठक 
  • राहुल गांधी बस कुछ ही देर में पटना पहुंचेंगे
  • हेमंत सोरेन भी इस बैठक में लेंगे हिस्सा 
  • बैठक सुबह 11 बजे से होने जा रही है शुरू 
  • सीएम आवास पर होगी ये बैठक 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar BJP rahul gandhi CM Nitish Kumar JDU Opposition Meeting
      
Advertisment